नईगढ़ी में टेंट हाउस में लगी आग: 300 कुर्सियां, 200 रजाई-गद्दे, 300 प्लेटें, सजावट का सामान जला – Mauganj News

नईगढ़ी में टेंट हाउस में लगी आग:  300 कुर्सियां, 200 रजाई-गद्दे, 300 प्लेटें, सजावट का सामान जला – Mauganj News


मऊगंज जिले के नई गढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी चमढ़िया गांव में एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। इसमें टेंट हाउस का पूरा सामान जल गया।

.

जानकारी के अनुसार, बड़ी चमढ़िया निवासी बब्बू कोल (38) का गांव में ही टेंट हाउस है। बीती रात अज्ञात कारणों से उनकी दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक मालिक को सूचना मिली और फायर ब्रिगेड बुलाई गई, तब तक पूरा टेंट हाउस उसकी चपेट में आ चुका था। टेंट हाउस मालिक बब्बू कोल ने बताया कि उन्हें आसपास के लोगों ने फोन पर आग लगने की सूचना दी थी। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे सफल नहीं हो सके।

इस आगजनी में लगभग 300 कुर्सियां, 200 गद्दे-रजाई, 300 प्लेटें, बल्ब, होल्डर, तार, सजावट का सामान, बर्तन और अन्य टेंट सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया और मकान का प्लास्टर तक फट गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस आग लगने के सही कारणों की गहनता से जांच कर रही है।



Source link