प्रेम-प्रसंग में पिस्टल लेकर युवक को मारने पहुंचे बदमाश: रीवा में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, बोला-गलती हो गई – Rewa News

प्रेम-प्रसंग में पिस्टल लेकर युवक को मारने पहुंचे बदमाश:  रीवा में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, बोला-गलती हो गई – Rewa News



रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में मंगलवार को प्रेम-प्रसंग के चलते दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर एक युवक को जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों क

.

प्रेम-प्रसंग में धमकाने पहुंचा था मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अभिषेक सिंह पर हमला करने के लिए मऊगंज जिले का अभय दुबे अपने एक साथी के साथ पहुंचा था। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

बाइक पर पिस्टल लहराते हुए आया था आरोप है कि अभय दुबे अपने साथी के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर डंडे और पिस्टल लहराता हुआ बड़ागांव आया था। उसने गांव के बीच अभिषेक सिंह पर पिस्टल तान दी और फायर करने ही वाला था।

ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा इससे पहले कि आरोपी फायर कर पाता, ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर लिया और अभय दुबे को पकड़ लिया। पकड़े जाने पर वह अपनी गलती मानकर माफी मांगने लगा। ग्रामीणों ने उसे गुढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

फायर हुआ या नहीं, पुलिस और ग्रामीणों के बयान अलग पुलिस का कहना है कि गोली चलने की घटना नहीं हुई, केवल हथियार का प्रदर्शन किया गया। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि आरोपी ने हवाई फायर भी किया था। पुलिस ने मौके से पिस्टल और बुलेट बाइक जब्त कर ली है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link