नई दिल्ली. बहुप्रतीक्षित टाटा सिएरा एसयूवी भारतीय सड़कों पर आने वाले हफ्तों में दस्तक देने वाली है, हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है. टाटा मोटर्स सिएरा पर बड़ा दांव लगा रही है, खासकर तब जब कर्व्व मिडसाइज एसयूवी में अपनी जगह बनाने में असफल रही थी, इस सेगमेंट में अभी क्रेटा का राज है. मारुति विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट इस सेगमेंट में इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं.
मल्टी-पावरट्रेन रणनीति
सभी कॉम्पटिटर्स को टक्कर देने के लिए, टाटा मोटर्स सिएरा एसयूवी को तीन इंजन ऑप्शंस के साथ पेश करेगी – पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक. आधिकारिक डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आए हैं, टाटा सिएरा ईवी संभवतः हैरियर ईवी से पावरट्रेन उधार ले सकती है.
डीजल वेरियंट में हैरियर-सोर्स्ड 2.0L क्रायोटेक इंजन के इस्तेमाल की उम्मीद की जा रही है, जो 170bhp और 350Nm का प्रोडक्शन करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिएरा पेट्रोल को शुरू में एक नए 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिससे टाटा को ज्यादा बेहतर शुरुआती कीमत अचीव करने में मदद मिलेगी. ज्यादा पावरफुल 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, बाद में पेश किया जाएगा. यह चार-सिलेंडर मोटर 5,000rpm पर 170bhp की अधिकतम शक्ति और 2,000rpm – 3,500rpm के बीच 280Nm का टॉर्क पैदा करता है.
AMT गियरबॉक्स
ट्रांसमिशन ऑप्शंस में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों शामिल होने की उम्मीद है. AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम को हाइ एंड वेरिएंट के लिए रिजर्व किया जा सकता है, और एसयूवी में कई ड्राइव ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं.
लेटेस्ट स्पाई इमेज से पुष्टि होती है कि टाटा सिएरा में महिंद्रा XEV 9e में देखे गए ट्रिपल स्क्रीन सेटअप की सुविधा होगी. इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट को-पैसेंजर के लिए एक डेडिकेटेड डिस्प्ले शामिल होगा. इसके अलावा ये फीचर्स भी इस कार में मिलेंगे.
- फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
- टच–HVAC कंट्रोल
- एम्बिएंट लाइटिंग ऑटो डिमिंग
- IRVM
- पैनोरमिक सनरूफ
- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
- 540-डिग्री सराउंड कैमरा व्यू
- बिल्ट-इन डैशकैम
- प्रीमियम JBL साउंड सिस्टम डॉल्बी एटमॉस के साथ
- V2L और V2V (सिएरा ईवी के साथ)
- वायरलेस फोन चार्जर
- OTA अपडेट्स
- वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स
- लेवल 2 ADAS
- मल्टीपल एयरबैग्स
- 360-डिग्री कैमरा
- Isofix चाइल्ड सीट एंकर