मिल गया सबूत, पाकिस्तान ही है 3 अफगान क्रिकेटरों का हत्यारा, सामने आया वीडियो

मिल गया सबूत, पाकिस्तान ही है 3 अफगान क्रिकेटरों का हत्यारा, सामने आया वीडियो


Last Updated:

Pakistan Killed three Afghan cricketers: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद नसीम सआदत ने बताया कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि पाकिस्तान के हवाई हमले में ही तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हुई है.

ख़बरें फटाफट

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: पाकिस्तान के हवाई हमले में मारे गए तीन अफगान क्रिकेटरों को लेकर अब क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद नसीम सआदत ने एक बड़ा खुलासा किया है. नसीम सआदत ने दावा किया है कि उनके पास वीडियो फुटेज और कुछ ऐसे सबूत हैं जो साबित करता है कि पाकिस्तानी हवाई हमले में ही अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हुई है. इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली ट्राई-नेशन टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है.

हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से हवाई हमले में क्रिकेटरों के मारे जाने की खबरों का बेशर्मी से खंडन किया गया था, जिसके बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को वीडियो फुटेज और सबूत के बारे में बताया और पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने का काम किया.

सआदत ने क्या-क्या कहा?

सआदत ने एएनआई को बताया कि, “हमारे पास सबूत हैं. क्रिकेट फर्टिनिटी और दुनिया भर के सभी लोगों ने हमारी मीडिया टीम द्वारा बनाई गई घटना पर हमारी रिपोर्ट देखी होगी. हमारे पास पुख्ता सबूत है कि यह हमला पाकिस्तान ने किया है.”

बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स हैंडल पर हमले की जानकारी देते हुए बताया था कि तीन स्थानीय क्रिकेटर जिनका नाम कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून है उनकी पाकिस्तानी हवाई हमले में मौत हो गई है. ये तीनों क्रिकेटर पाकटिका प्रांत के शरणा में एक फ्रेंडली मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे.

अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे खेलेगा ट्राई सीरीज

इस दुखद घटना के बाद अफगानिस्तान के ट्राई सीरीज से हटने के बाद जिम्बाब्वे इसमें शामिल हो गया है. इसमें जिम्बाब्वे के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम भी है. सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को रावलपिंडी में शुरू होगी, जिसमें पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होगा. सीरीज में फाइनल सहित अन्य पांच मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 29 नवंबर तक खेले जाएंगे.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

मिल गया सबूत, पाकिस्तान ही है 3 अफगान क्रिकेटरों का हत्यारा, सामने आया वीडियो



Source link