Last Updated:
Gwalior News: ग्वालियर के इंदरगंज थाने में समद कादरी और सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के बीच बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विवाद थाने में खड़े होने को लेकर शुरू हुआ.
Gwalior News: ग्वालियर के इंदरगंज थाने में शहरकाजी अब्दुल अजीज कादरी के भाई समद कादरी और सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के बीच जोरदार बहस का मामला सामने आया है. यह विवाद थाने में खड़े होने की बात को लेकर शुरू हुआ और इतना बढ़ गया कि समद कादरी ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने सब इंस्पेक्टर पर अपमान का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. इस दौरान बहस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें समद कादरी कहते नजर आए, “मैं सिंधिया परिवार का राजगुरु हूं, मुझे उठाई-गिरा मत समझो, ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा.” जवाब में सब इंस्पेक्टर ने कहा, “ऐसा कौन-सा अपमान कर दिया?”
दरअसल, दो दिन पहले शिंदे की छावनी में कृष्णा डेयरी के पास फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए समद कादरी थाने पहुंचे थे. उस समय थाने में भीड़ थी, और सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने लोगों से बाहर जाने को कहा. इस बात पर समद कादरी नाराज हो गए और इसे अपना अपमान मानकर थाने के बाहर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि अगर पुलिस उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव होता होगा.
धरने की दी चेतावनी
समद कादरी ने गुस्से में कहा कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो वे थाने के सामने धरने पर बैठ जाएंगे. पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे कि अंदर आकर बात करें, ताकि माहौल खराब न हो. लेकिन विवाद बढ़ता गया. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद स्थिति काबू में आई.
दोनों पक्षों में सुलह
आखिरकार समद कादरी को थाने में बुलाकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराई गई. समझाइश के बाद मामला सुलझ गया, और दोनों ने अपने-अपने आरोप वापस ले लिए. सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया कि यह विवाद गलतफहमी के कारण हुआ था. सब इंस्पेक्टर को संयमित और नम्र व्यवहार करने की हिदायत दी गई है. मामला शांत होने के बाद समद कादरी थाने से चले गए.
शहर में चर्चा का विषय
वायरल वीडियो के बाद यह मामला ग्वालियर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लोग इस घटना पर अलग-अलग राय दे रहे हैं. पुलिस ने अब थाने में सामान्य स्थिति बहाल कर दी है, लेकिन यह घटना व्यवहार और संवाद के महत्व को रेखांकित करती है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें