रीवा में पत्नी को बंधक बनाकर पीटा, FIR: पुलिस वाले पति पर आरोप- कहता था, मायके वाले आए तो सभी को एम्बुलेंस में भेजूंगा – Rewa News

रीवा में पत्नी को बंधक बनाकर पीटा, FIR:  पुलिस वाले पति पर आरोप- कहता था, मायके वाले आए तो सभी को एम्बुलेंस में भेजूंगा – Rewa News


रीवा में महिला ने अपने पुलिसवाले पति पर FIR दर्ज कराई है।

रीवा में एक पुलिसकर्मी ने पत्नी को बेरहमी से पीटा। उसने मार-मारकर एक आंख को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया फिर बंधक बनाकर कमरे में रखा। पीड़िता अपना इलाज कराने तक डॉक्टर के पास नहीं जा सकी।

.

पीड़ित पत्नी ने रोज रोज की मारपीट से तंग आकर थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है।

घटना बिछिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्याचल कॉलोनी पुलिस लाइन की है। जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीट दिया।

दीपावली पर कमरे में बंद कर पीटा पीड़िता सावित्री बर्मन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति राजीव वर्मा, जो रीवा पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। दीपावली के एक दिन पहले और दीपावली के दिन बिना किसी बात उसे कमरे में बंद कर पीटा।

पत्नी ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति से अपने मायके सतना जाने की जिद की थी और पूजा का सामान मंगाया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पति ने पहले डंडों से जमकर मारपीट की और फिर घायल पत्नी को दिनभर कमरे में बंद रखा। त्योहार ही खराब कर दिया।

2016 में हुई थी शादी पीड़िता ने बताया कि शादी वर्ष 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पहले भी मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा था, जहां समझौते के बाद पति उसे रीवा लेकर आया था।

पीड़िता ने बताया कि मेरा मायका पन्ना जिले के बराछ में है। पहले भी 7 साल अदालत में मामला चला। जब पत्नी होने के नाते 7 हजार रूपए महीने खर्च दिए जाने की बात आई तो वो जज के सामने माफी मांगते हुए मुझे ले आया।

न्यायालय ने मेरे पक्ष में फैसला किया था लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें नहीं बदलीं। मुझसे बोलता था कि अगर तेरे घर वालों ने यहां आने की हिम्मत की तो सबको एम्बुलेंस में भेजूंगा। मैं पुलिस वाला हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

वहीं अब एक बार फिर दीपावली के मौके पर हुए विवाद के बाद पत्नी ने बिछिया थाने पहुंचकर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक सार्वजनिक रूप से आरोपी पुलिसकर्मी की कोई प्रतिक्रिया भी निकलकर सामने नहीं आई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि

QuoteImage

पीड़िता की शिकायत पर पुलिसकर्मी राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

QuoteImage



Source link