शताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट बदले: रानी कमलापति-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन की एक ट्रिप कैंसिल; कई ट्रेनों पर भी असर – Bhopal News

शताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट बदले:  रानी कमलापति-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन की एक ट्रिप कैंसिल; कई ट्रेनों पर भी असर – Bhopal News


मथुरा-पलवल रेलवे ट्रैक पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के अवपथन (पटरी से उतरने) हो गई है।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा-पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस वजह से भोपाल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

.

रेलवे के मुताबिक, रानी कमलापति-नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की आज एक ट्रिप कैंसिल कर दी है। भोपाल के आरकेएमपी रेलवे स्टेशन से यह दोपहर 3.25 बजे चलती है और रात 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। ट्रेन के कैंसिल होने की जानकारी रेलवे ने यात्रियों को दी है।

इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12722 हजरत निजामुद्दीन–हैदराबाद एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा/बयाना होते हुए चल रही है।
  • 22 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 22 अक्टूबर को ही अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा होते हुए पहुंचेंगी।
  • 22 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी-किरोली-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्ली-बैंगलुरू कर्नाटका एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12622 नई दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-दिल्ली-गाजियाबाद-छाता-मितावली-आगरा होते हुए चल रही है।
  • 21 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12486 श्री गंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होते हुए चल रही है।

मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

यात्री इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि असुविधा से बचने के लिए प्रभावित ट्रेनों कि उचित जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर यात्रा कर सकते हैं।

देर रात 13 डिब्बे पटरी से उतरे थे बता दें कि मथुरा में मंगलवार देर रात आगरा-दिल्ली ट्रैक पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा वृंदावन रोड और अझाई स्टेशन के बीच हुआ। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस रूट पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया।

डिब्बे पटरी से उतरने के चलते रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है।

मालगाड़ी पर कोयला लदा था मथुरा में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर बड़ा रेल हादसा होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जैंत स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पोल संख्या- 1408 के पास मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें कोयला लदा हुआ था। हादसे के बाद दोनों ओर से आने-जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटने से कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जैंत पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। भारी क्रेन और तकनीकी टीमों की मदद से डिब्बों को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया गया। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।



Source link