शिवपुरी शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर युवक और महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
पहली घटना देहात थाना क्षेत्र के लुधावली स्थित मदकपुरा में हुई। यहां 27 वर्षीय दीपू आदिवासी ने अपने घर के पास चौपाल पर लगे पीपल के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिजनों ने बताया कि दीपू को शराब पीने की आदत थी।
दूसरी घटना नीलगर चौराहे के पास सब्जी मंडी में हुई। यहां 22 वर्षीय नवविवाहिता नाजमीन पत्नी जमील खान ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला द्वारा यह कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि पारिवारिक विवाद को घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है।
देहात थाना टीआई जितेंद्र मावई ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही घटनाओं के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। दोनों शवों का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह कराया जाएगा।