Last Updated:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है लेकिन टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को विश्व कप में मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए जरूरी है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जूझ रही है.हरमनप्रीत कौर की टीम ने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच गंवा दिए.इसके बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. अब भारतीय टीम को लीग में बाकी बचे दो मुकाबलों को जीतने होंगे. तभी उसको सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा. कप्तान सहित भारत के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने आलोचनाओं से घिरी भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया है. कोच को अपने बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है.
अमोल मजूमदार ने भारतीय बल्लेबाजों का किया बचाव.
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘अगर आप पिछले डेढ़ साल, यानी विश्व कप से पूर्व 18 महीनों पर नजर डालें तो मुझे लगता है कि हमने पहले से कहीं अधिक शतक लगाए हैं. हां, तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे हैं (मौजूदा विश्व कप में).’ मजूमदार ने हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि व्यक्तिगत बड़े स्कोर नहीं बनने के कारण भारतीय बल्लेबाज दबाव में हैं.
बकौल मजूमदार, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी पर अधिक दबाव है. हमने इस बारे में ईमानदारी से चर्चा की है और खिलाड़ी भी ईमानदार रहे हैं कि हम अर्धशतक की बजाय उसे शतक में बदल सकते थे. वे इस बात से वाकिफ हैं और मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ मैच में ऐसा होगा.’ मजूमदार ने प्रतियोगिता में प्रतिका और हरलीन के 80 से कम के स्ट्राइक रेट को अधिक तूल नहीं दिया. इन दोनों ने मिलकर 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है.
उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले साल दिसंबर में प्रतिका रावल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से उनकी प्रगति पर नज़र डालें तो उनका औसत लगभग 50 (47.04) है और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 82-83 (81.92) है. मुझे लगता है कि यह शानदार है और हम चाहेंगे कि वह इसी तरह बल्लेबाजी करती रहें. पूरी टीम उनके और हरलीन के साथ है. मुझे नहीं लगता कि इस विषय पर कोई चर्चा हुई है.’ टीम की परेशानियों के बावजूद मजूमदार ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर स्थिति को अच्छी तरह से संभाल रही हैं. उन्होंने कहा, ‘घरेलू विश्व कप में थोड़ा दबाव तो होता ही है लेकिन यह टीम इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
हमारे पास कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने की आजादी है. मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी दबाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘वह (हरमनप्रीत) शानदार कप्तानी कर रही हैं. अगर आप देखें तो इस विश्व कप से पहले द्विपक्षीय मैचों में उनका रिकॉर्ड पिछले दो वर्षों में शानदार रहा है.’ मुंबई के इस दिग्गज पूर्व खिलाड़ी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत जल्द ही एक बड़ी पारी खेलेंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर करना एक कठिन फैसला था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें