सतना जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू (पीआईसीयू) में भर्ती 4 माह के अति गंभीर कुपोषित हुसैन रजा की 20 अक्टूबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कुपोषण और निमोनिया बताया है। जैतवारा क्षेत्र के मरवा निवासी आसमा बानो 18 अक्टूबर को दो
.
जन्म के समय 3 किलो था वजन चाइल्ड ओपीडी में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप द्विवेदी ने बच्चे की स्क्रीनिंग के बाद उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती कराया था। हुसैन रजा का जन्म जैतवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था, तब उसका वजन 3 किलोग्राम था। महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा बच्चे का फॉलोअप नहीं किया जा सका। परिजनों ने भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए संपर्क नहीं किया।
सही आहार न मिलने से घटा वजन आहार न मिलने के कारण बच्चे का वजन घटकर 2.5 किलोग्राम रह गया था। कुछ दिन पहले परिजन उसे लेकर पुणे चले गए थे। दैनिक भास्कर में 19 अक्टूबर को खबर प्रकाशित होने के बाद शिशु स्वास्थ्य की डिप्टी डायरेक्टर और रीवा संभाग की अतिरिक्त स्वास्थ्य संचालक ने मामले का संज्ञान लिया था।
स्टाफ को दिया नोटिस डीपीओ राजीव सिंह ने बताया कि बच्चे को बचाने के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मामले की जांच कराई जा रही है और प्रथम दृष्टया दोषी स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।