Last Updated:
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप अभियान शर्मनाक अंदाज में खत्म हो गया है. छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिलने के बाद टीम पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 150 रन से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक भी अब शायद यही सोच रहे होंगे “क्या हमारी लड़कियां क्रिकेट खेल रही हैं या कोई ड्रामा कर रही हैं जितनी मेहनत से ये खिलाड़ी खेल रही हैं, शायद उतनी मेहनत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर व्यवस्था सुधारने में होनी चाहिए थी वरना यूं ही मैचों में ‘हार का रिकॉर्ड’ ही चमकता रहेगा.
6 मैच 5 हार जीत 0
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप अभियान शर्मनाक अंदाज में खत्म हो गया है. छह मैचों में एक भी जीत नहीं मिलने के बाद टीम पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 150 रन से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन बनाए. टीम की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने 82 गेंदों में 90 रन ठोके. उनकी पारी में 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं सुने लूस ने 61 रन और मारिजेन कैप ने 43 गेंदों में नाबाद 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.अंतिम ओवरों में नेदिन डि क्लर्क ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों में 41 रन बनाकर पाकिस्तान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. साउथ अफ्रीका ने आखिरी 5 ओवरों में 70 से ज्यादा रन बटोरे, जिससे स्कोर 300 के पार चला गया.
बारिश भी बचा नहीं पाई
पहले घटिया गेंदबाजी के बाद बारिश की वजह से लक्ष्य घटाकर 20 ओवरों में 234 रन कर दिया गया, लेकिन पाकिस्तान टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. टीम 20 ओवर में सिर्फ 83 रन के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट हो गई. सिर्फ नतालिया परवेज (20) और सिदरा नवाज (22 नाबाद) ही कुछ देर टिक सकीं. साउथ अफ्रीका की मारिजेन कैप ने बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने स्पेल में 3 विकेट झटके और पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.छह मैचों में पांच हार और एक रद्द मुकाबले के साथ पाकिस्तान महिला टीम टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे नीचे है. लगातार हार से टीम का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अगली बार जब पाकिस्तान महिला टीम मैदान उतरे, तो शायद उन्हें ‘हार की आदत’ छोड़कर ‘जीत की खुशी’ को अपनानी पड़े वरना ये क्रिकेट मैदान उन्हें मैदान-मेहमान ही बनाकर रख देगा.