Panna News: ग्रामीणों का पुलिस टीम पर पथराव, थाना प्रभारी समेत दो जवान घायल, 2 राइफलें छीनीं, गांव बना छावनी

Panna News: ग्रामीणों का पुलिस टीम पर पथराव, थाना प्रभारी समेत दो जवान घायल, 2 राइफलें छीनीं, गांव बना छावनी


Last Updated:

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में पुलिस टीम पर हमला ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें थाना प्रभारी और दो कांस्टेबल जख्मी हो गए. एसपी ने मौके पर जाकर हालात संभाला. गांव में तनाव का महौल है. जानें पूरा मामला..

पन्ना में पुलिस पर हमला.

रिपोर्ट: शिवेंद्र सिंह

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ब्रजपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में बुधवार रात एक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस घटना में थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया और आरक्षक रामनिरंजन को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य स्टाफ को मामूली चोटें आई. हमलावरों ने पुलिस की दो राइफलें भी छीन लीं.

एसपी निवेदिता नायडू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया, जिससे गांव छावनी में तब्दील हो गया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सतना के बिरला अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, ब्रजपुर थाना पुलिस आरोपी पंचम यादव को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मय 10 सहयोगियों के साथ धरमपुर गांव रवाना हुई थी.

जैसी ही पुलिस टीम लौटी…
आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया, लेकिन जैसे ही पुलिस टीम आरोपी को लेकर लौटने लगी, गांव के करीब 40-50 ग्रामीण इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया को सिर व हाथ पर गंभीर चोटें आईं, जबकि आरक्षक रामनिरंजन को पैर व कंधे पर चोट लगी. अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली खरोंचें आईं. ग्रामीणों ने हल्ला बोलते हुए दो नग राइफलें छीन लीं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. आरोपी पंचम यादव को फिलहाल ब्रजपुर थाने में सुरक्षित रखा गया है.

हमलावरों पर केस
एसपी निवेदिता नायडू ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया, “यह पुलिसकर्मियों पर अस्वीकार्य हमला है. हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी. राइफलें बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है.” अतिरिक्त बल तैनात करने से गांव में शांति लौटी. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. डीआईजी जबलपुर रेंज ने भी मामले की निगरानी के आदेश दिए हैं.

थाना प्रभारी की हालत स्थिर
एसपी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता घायलों का बेहतर इलाज और अपराधियों पर शिकंजा कसना है.” बिरला अस्पताल से खबर है कि थाना प्रभारी की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें 48 घंटे निगरानी में रखा जाएगा. जिला कलेक्टर ने भी पीड़ित परिवारों को सहायता देने का ऐलान किया.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Panna News: ग्रामीणों का पुलिस टीम पर पथराव, थाना प्रभारी समेत दो जवान घायल



Source link