RSS के प्रांत प्रचारक के घर पहुंचे सीएम: राजमोहन सिंह बघेल के पिता को दी श्रद्धांजलि; कलेक्टर, मंत्री, सांसद, विधायक भी मौजूद रहे – Vidisha News

RSS के प्रांत प्रचारक के घर पहुंचे सीएम:  राजमोहन सिंह बघेल के पिता को दी श्रद्धांजलि; कलेक्टर, मंत्री, सांसद, विधायक भी मौजूद रहे – Vidisha News


आरएसएस मालवा प्रांत के प्रचारक के पिता के निधन के बाद सीएम उनके घर पहुंचे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को विदिशा जिले के ग्राम बल्लाखेड़ी पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह बघेल के पिता स्वर्गीय विशाल सिंह बघेल के निधन पर शोक संतप्त परिवार से भेंट कर संवेदनाएं व

.

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय विशाल सिंह बघेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस श्रद्धांजलि सभा में प्रभारी मंत्री लखन पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे और बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर अंशुल गुप्ता, वनमंडलाधिकारी हेमंत यादव और अन्य विभागों के अधिकारी भी श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्गीय विशाल सिंह जी अत्यंत सेवाभावी और सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।



Source link