Sanke News: इन 7 चीजों की गंध से कोसों दूर भागते हैं सांप! घर में जरूर रखें, हर मौसम में रहेंगे सुरक्षित

Sanke News: इन 7 चीजों की गंध से कोसों दूर भागते हैं सांप! घर में जरूर रखें, हर मौसम में रहेंगे सुरक्षित


Sanke News: सांपों का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग डर जाते हैं. घर के आसपास या बगीचे में अगर सांप दिख जाए, तो लोग घबराकर उसे मारने की कोशिश करते हैं. लेकिन, ऐसा करना न तो सही है और न ही जरूरी. वास्तव में, कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय हैं, जिनसे आप सांपों को बिना नुकसान पहुंचाए अपने घर से दूर रख सकते हैं. सांपों की सूंघने की क्षमता बेहद तेज होती है और कुछ गंधें ऐसी होती हैं, जिन्हें वे सहन नहीं कर पाते. आइए जानते हैं ऐसी 7 गंधें, जिनसे सांप तुरंत भाग जाते हैं…

1. पुदीना और तुलसी की ताज़ा महक
सांपों को पुदीना और तुलसी की गंध बिल्कुल पसंद नहीं आती. पुदीना की ठंडी और तेज़ खुशबू उन्हें परेशान करती है, जबकि तुलसी का पौधा एक प्राकृतिक रक्षक की तरह काम करता है. अगर आप घर के बाहर या बगीचे के कोनों में ये पौधे लगा दें, तो सांप उस क्षेत्र के पास भी नहीं फटकेंगे. साथ ही, इन पौधों से वातावरण भी सुगंधित और शुद्ध बना रहता है.

2. लहसुन और प्याज का तीखा असर
A–Z Animals वेबसाइट के मुताबिक, लहसुन और प्याज की गंध सांपों के लिए बहुत परेशान करने वाली होती है. इनके अंदर मौजूद सल्फर कंपाउंड से निकलने वाली तीखी महक उन्हें असहज कर देती है. आप लहसुन को पीसकर पानी में मिला लें और इस मिश्रण को घर के कोनों, गार्डन या दीवारों के पास छिड़क दें. यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है.

3. धुएं की गंध
पुराने जमाने से ही सांपों को भगाने में धुएं का उपयोग किया जाता रहा है. सांपों को धुएं की महक से बहुत तकलीफ होती है, इसलिए वे ऐसे स्थानों से खुद-ब-खुद निकल जाते हैं. अगर किसी जगह पर सांपों का खतरा हो, तो वहां कपूर, धूपबत्ती या लकड़ी का हल्का धुआं कर दें. यह उपाय न केवल सांपों को भगाता है बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है.

4. नींबू, सिरका और दालचीनी तेल का मिश्रण
ये तीनों चीजें अपने तेज़ और खट्टेपन वाली गंध के लिए जानी जाती हैं. नींबू का रस, सिरका और दालचीनी का तेल मिलाकर एक प्राकृतिक स्प्रे तैयार करें और घर के आसपास या बगीचे में छिड़क दें. यह गंध सांपों को दूर रखने के लिए बेहद प्रभावी है और साथ ही किसी भी इंसान या जानवर के लिए हानिकारक नहीं होती.

5. अमोनिया का असर
अमोनिया की गंध इतनी तेज़ होती है कि इंसानों के लिए भी इसे लंबे समय तक सहना मुश्किल है. सांपों के लिए तो यह और भी असहनीय होती है. कपड़े या रुई को अमोनिया में भिगोकर सांपों के आने-जाने वाले रास्तों या दीवारों के पास रख दें. इसकी गंध सूंघते ही सांप उस जगह से दूरी बना लेते हैं.

6. लेमनग्रास की साइट्रस खुशबू
लेमनग्रास का पौधा न केवल सजावटी होता है, बल्कि यह सांपों को भगाने में भी बहुत कारगर है. इसकी साइट्रस खुशबू सांपों को बेहद अप्रिय लगती है। घर या गार्डन की बॉर्डर पर लेमनग्रास लगाने से प्राकृतिक सुरक्षा बनी रहती है. यह मच्छरों और कीड़ों से भी बचाव करता है.

7. लौंग और दालचीनी के तेल की गंध
लौंग और दालचीनी के तेल का मिश्रण एक बेहतरीन प्राकृतिक “स्नेक रिपेलेंट” है. इसकी गंध सांपों को बेहद परेशान करती है. कुछ बूंदें पानी में मिलाकर इस मिश्रण को घर की दीवारों, दरवाजों और बगीचे के आसपास स्प्रे करें. यह पूरी तरह सुरक्षित उपाय है, जो सांपों को दूर रखता है और घर को सुगंधित बनाता है.



Source link