नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की थी. भारत की हार का दोषी मौसम भी रहा था, उस मैच में कई बार बारिश की वजह से खेल रुका. ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस हारना भी हार का एक कारण रहा. पर्थ की तरह एडिलेड में भी बारिश की संभावना है. बारिश की संभावना के बीच तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, और भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर बल्लेबाज पहले वनडे में फ्लॉप हुए थे, हवाओं ने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की मदद की थी और एडिलेड में भी वैसा ही मौसम रह सकता है. ऐसे में इन दिग्गजों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, अच्छी गेंदों को सम्म्मान देना होगा नहीं तो यहां भी पर्थ वाला हाल हो सकता है.