Jabalpur News: जबलपुर में दीपावली पंच पर्व के तहत आज पारंपरिक रूप से गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई गई. संस्कारधानी में इस मौके पर श्रद्धा और भक्ति का अनोखा रंग देखने को मिला. यादव परिवार ने गौ माता को लगभग डेढ़ किलो चांदी के आभूषणों से सजाया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. गौ वंशों को परंपरागत तरीकों से सजाया गया और विशेष पूजा-अर्चना की गई. पकवानों का भोग लगाकर समृद्धि और सुख-शांति की कामना की. पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिला.