Mandla News: गोवर्धन पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते अहीरों की टोली के साथ पारंपरिक नृत्य करते नजर आए. हाथ में फरसा उठाकर कुलस्ते ने उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनका पारंपरिक डांस लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे. कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब साझा कर रहे हैं. गोवर्धन पूजा के इस पारंपरिक उत्सव में सांसद का आम लोगों के साथ नृत्य चर्चा का विषय बना हुआ है.