अंजड़ मंडी में कल से सोयाबीन खरीदी शुरू: भावांतर भुगतान योजना के तहत कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया – Barwani News

अंजड़ मंडी में कल से सोयाबीन खरीदी शुरू:  भावांतर भुगतान योजना के तहत कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया – Barwani News


बड़वानी जिले के अंजड़ में शुक्रवार से कृषि उपज मंडी में किसानों से सोयाबीन की खरीदी शुरू हो रही है। यह खरीदी भावांतर भुगतान योजना के तहत की जाएगी।

.

कलेक्टर जयति सिंह ने बुधवार शाम को अंजड़ मंडी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर जयति सिंह ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना शुक्रवार से शुरू हो रही है। इस योजना के तहत सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5328 रुपए तय है। एमएसपी और मॉडल भाव के बीच का अंतर सरकार द्वारा सीधे किसानों के बैंक खातों में (DBT) के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अंजड़ मंडी में हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम, प्रवेश पर्चियों की व्यवस्था और नीलामी सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भार साधक अधिकारी और मंडी सचिव द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

कलेक्टर ने सभी सोयाबीन किसानों से अपनी उपज मंडी प्रांगण में लाकर बेचने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर भावान्तर भुगतान योजना के तहत भाव के अंतर का भुगतान सरकार द्वारा 15 दिनों के भीतर किसानों के खाते में कर दिया जाएगा।



Source link