Last Updated:
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने तूफानी शतक लगाकर इतिहास रच दिया. एश्ले गार्डनर ने दमदार खेल दिखाते हुए नाबाद 104 रनों की पारी खेली.
नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने शतकीय पारी खेलकर तबाही मचा दी. गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 104 रन बनाई. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 69 गेंद में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही एश्ले गार्डनर महिला विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई है. गार्डनर ने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन के आठ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ है.
- एशले गार्डनर बनाम इंग्लैंड, 69 गेंद में
- डिएंड्रा डॉटिन बनाम पाकिस्तान, 71 गेंद में
- एलिसा हीली बनाम बांग्लादेश, 73 गेंद में
- नेट साइवर-ब्रंट बनाम पाकिस्तान, 76 गेंद में
- एशले गार्डनर बनाम न्यूजीलैंड, 77 गेंद में
57 गेंद रहते ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 57 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड की पारी में टैमी ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली, इसके अलावा एलिस कैप्सी ने 32 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए प्रभावी नहीं रहीं. गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके अलावा एश्ले गार्डनर और सोफी मोलिनक्स ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अलाना किंग के खाते में एक विकेट आया.
इंग्लैंड के 244 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में शुरुआत बहुत ही खराब रही है. टीम ने सिर्फ 68 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन उसके बाद गार्डनर और सदरलैंड ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को कोई नकुसान नहीं होने दिया. गार्डनर के अलावा सदरलैंड 98 रन बनाकर नाबाद रहीं. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 57 गेंद रहते 4 विकेट पर 248 रन बनाकर इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें