कटनी में थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल: दिन में हिंदू युवक की पिटाई के विरोघ में करणी सेना ने किया था प्रदर्शन, रात में धावा बोला – Katni News

कटनी में थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल:  दिन में हिंदू युवक की पिटाई के विरोघ में करणी सेना ने किया था प्रदर्शन, रात में धावा बोला – Katni News



कटनी जिले के बाकल में बुधवार देर रात युवक की पिटाई को लेकर उपजे तनाव के बाद बाकल थाने पर हमला हो गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है

.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को कुणाल सिंह राजपूत नाम के युवक के साथ मारपीट हुई थी। आरोप है कि असीम खान और अमिल खान ने कुणाल का अपहरण कर उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर बेरहमी से पीटा, सिगरेट से जलाया और उसका मोबाइल भी लूट लिया था।

करणी सेना ने किया था प्रदर्शन

विरोध में बुधवार को बाकल में करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बाकल थाने का घेराव किया और बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समझाने के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हो गया था।

रात में बोला थाने पर धावा

प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ देर बाद, बुधवार रात करीब 10 बजे, प्रदर्शनकारियों का एक समूह फिर से थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई मारपीट में प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला और आरक्षक अवधेश मिश्रा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक शुक्ला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

बाकल में तनाव, मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही कुनाल सिंह राजपूत की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था और सीम खान और अमिल खान को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बावजूद कुछ लोगों ने इस मौके को भुनाने के उद्देश्य से स्थानीय युवाओं को उकसाया और थाने पर हमला जैसी गंभीर घटना को अंजाम दिया। ​थाने पर हमला और बवाल होने के कारण बाकल में देर रात तनाव की स्थिति है। बाकल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने फिलहाल उपजे तनाव को नियंत्रित कर लिया है।



Source link