किसान का ‘शर्ट-चप्पल’ प्रण! अब 10 हजार से ज्यादा सड़कों पर, क्या है माजरा?

किसान का ‘शर्ट-चप्पल’ प्रण! अब 10 हजार से ज्यादा सड़कों पर, क्या है माजरा?


Last Updated:

Burhanpur News: किसान किशोर वासनकर ने लोकल 18 से कहा कि उन्होंने यह प्रण लिया है कि जब तक प्रदेश सरकार केला फसल बीमा लागू नहीं करेगी, तब तक वह शर्ट और चप्पल नहीं पहनेंगे.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सबसे ज्यादा किसान केले की फसल लगाकर उत्पादन करते हैं. किसान लंबे समय से केला फसल बीमा की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी. जिसको लेकर खकनार क्षेत्र में रहने वाले किसान किशोर वासनकर द्वारा यह प्रण लिया गया था कि जब तक केला फसल बीमा लागू नहीं होगा, तब तक वह शर्ट और चप्पल नहीं पहनेंगे. किसान के अनोखे विरोध को देखकर अन्य किसान भी उसके पक्ष में खड़े हुए और आज 10 हजार से ज्यादा किसान सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर फसल बीमा लागू किया जाने की मांग की है.

लोकल 18 की टीम ने जब किसान किशोर वासनकर और शिवकुमार कुशवाहा से बात की, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने यह प्रण लिया है कि राज्य सरकार जब तक किसानों के लिए केला फसल बीमा शुरू नहीं करेगी, तब तक वह अपने बदन पर शर्ट और पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे. उनके इस विरोध को देखकर अब जिले के 10 हजार से ज्यादा किसान उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं. आज हमने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. यदि उसके बावजूद भी हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करेंगे. अगर तब भी मांग नहीं मानी जाती है, तो हम धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे.

25 हजार हेक्टेयर में केला उत्पादन
किसान हेमंत पाटिल और अभय चौधरी ने लोकल 18 से कहा कि बुरहानपुर जिले के किसान करीब 25 हजार हेक्टेयर में केले की फसल लगाते हैं. कई बार तेज हवा, आंधी-तूफान और बारिश के कारण किसानों के खेतों में खड़ी हुईं फसलें नष्ट हो जाती हैं. भारी नुकसान के बाद सरकार नाम मात्र का मुआवजा दे देती है. यदि फसल बीमा लागू होता है, तो इससे हमें हमारी फसल का उचित दाम मिलेगा. महाराष्ट्र राज्य में फसल बीमा लागू है और मध्य प्रदेश सरकार इसको लागू नहीं कर रही है. हम 7 साल से सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

homeagriculture

किसान का ‘शर्ट-चप्पल’ प्रण! अब 10 हजार से ज्यादा सड़कों पर, क्या है माजरा?



Source link