छिंदवाड़ा में देसी पिस्टल बेचते 4 पकड़ाए: मुनाफे के लिए एक-दूसरे को बेच रहे थे पिस्टल, पुलिस को मिले देसी कट्टा और कारतूस – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में देसी पिस्टल बेचते 4 पकड़ाए:  मुनाफे के लिए एक-दूसरे को बेच रहे थे पिस्टल, पुलिस को मिले देसी कट्टा और कारतूस – Chhindwara News



छिंदवाड़ा जिले में अवैध हथियारों के कारोबार पर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक रुपयों के लालच में एक-दूसरे से पिस्टल खरीद-बेच का खेल खेल रहे थे।पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल चालू हालत में और

.

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे के नेतृत्व में बनी विशेष टीम को सूचना मिली कि पाठाढाना चंदगांव क्षेत्र में एक युवक देशी पिस्टल लेकर घूम रहा है।टीम ने तुरंत रेड कर निलेश उईके (29) को पकड़ा। तलाशी में कमर से पिस्टल और जेब से दो कारतूस बरामद हुए।

50 हजार में खरीदी, मुनाफे में बेचने का सिलसिला पूछताछ में निलेश ने बताया कि उसने यह पिस्टल 50 हजार रुपए में दिव्यांशु कपाले से खरीदी थी।दिव्यांशु ने यह पिस्टल 40 हजार में योमेश उर्फ यश पटेल से ली थी, जबकि योमेश ने इसे अनुराग उर्फ हर्ष तिवारी से 35 हजार रुपए में खरीदा था।अनुराग ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार रेहबर खान से 25 हजार रुपए में लिया था।पुलिस के पहुंचने से पहले ही रेहबर खान फरार हो गया।

कई पर पहले से केस दर्ज, पुलिस ने मर्ग बढ़ाया जांच में सामने आया कि अनुराग तिवारी पर हत्या और अवैध हथियार रखने के मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि दिव्यांशु और योमेश पर मारपीट के अपराध दर्ज हैं।पुलिस ने चारों आरोपियों पर धारा 25(1)(1-क) आर्म्स एक्ट और 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

टीम को मिलेगा पुरस्कार इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष धुर्वे, ASI बृजेश रघुवंशी, सुरेंद्र यादव, अमित तोमर, सागर डहेरिया, विकास बैस, सायबर सेल के नितिन सिंह और आरक्षक आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।एसपी अजय पांडे ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस अब मुख्य सप्लायर रेहबर खान की तलाश में जुटी है।साथ ही जांच की जा रही है कि क्या जिले में कोई बड़ा अवैध हथियार नेटवर्क सक्रिय है।



Source link