टीम से बाहर किए गए ऑलराउंडर की वापसी तय, 25 अक्टूबर को नजर आएंगे मैदान पर

टीम से बाहर किए गए ऑलराउंडर की वापसी तय, 25 अक्टूबर को नजर आएंगे मैदान पर


Last Updated:

14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे आगामी टेस्ट मैचों के लिए वह बेहद अहम हैं. मैच अभ्यास जारी रखने और लय में बने रहने के लिए, जडेजा की नज़र रणजी ट्रॉफी पर है. आगामी दौर में रणजी ट्रॉफी में जहाँ बड़े नाम इंडिया ए की जर्सी पहनेंगे, वहीं जडेजा घरेलू टूर्नामेंट में मुख्य आकर्षणों में से एक होंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रवींद्र जडेजा खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफसीरीज का पुरस्कार जीतने के बाद, रवींद्र जडेजा ने खुद को रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध बताया है. घरेलू क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले जडेजा को रजत पाटीदार की मध्य प्रदेश के खिलाफ 25 अक्टूबर से राजकोट में शुरू होने वाले अगले मैच के लिए सौराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया है. जडेजा तब से उपलब्ध हैं जब उन्हें भारत की एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया था, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है.

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त स्पिनरों को शामिल नहीं किया था. दिलचस्प बात यह है कि जडेजा को सौराष्ट्र का कप्तान नहीं चुना गया है, बल्कि जयदेव उनादकट ही कप्तानी संभाल रहे हैं. जडेजा को हाल ही में विंडीज के खिलाफ भारत का उप-कप्तान बनाया गया था क्योंकि शुभमन गिल के बाद उप-कप्तान रहे ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर हो गए थे.

रणजी मैच से दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी

SENA देशों में उन्हें भले ही एक रक्षात्मक गेंदबाज़ माना जाता हो, लेकिन एशिया में जडेजा का प्रदर्शन लाजवाब है. बाएं हाथ के स्पिनर ने खासतौर पर अपनी बल्लेबाज़ी को एक नए स्तर पर पहुँचा दिया है, और इसलिए 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे आगामी टेस्ट मैचों के लिए वह बेहद अहम हैं. मैच अभ्यास जारी रखने और लय में बने रहने के लिए, जडेजा की नज़र रणजी ट्रॉफी पर है. आगामी दौर में रणजी ट्रॉफी में जहाँ बड़े नाम इंडिया ए की जर्सी पहनेंगे, वहीं जडेजा ऱणजी के मुख्य आकर्षणों में से एक होंगे . वह धर्मेंद्रसिंह जडेजा के साथ एक ख़तरनाक जोड़ी बनाएंगे, जो गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए कुल 47 रणजी मैचों में, उन्होंने 57.60 की औसत से 3,456 रन बनाए हैं और 21.25 की औसत से 208 विकेट लिए हैं.

अफ्रीका के खिलाफ बनेगा रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में 4000 टेस्ट रन पूरे कर एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं. अगर वह 10 रन और बना लेते हैं, तो वह कपिल देव के बाद 4000+ रन और 300+ विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.इतिहास में अब तक केवल तीन खिलाड़ियों ने 4000+ टेस्ट रन और 300+ विकेट का डबल हासिल किया है. इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के इयान बॉथम का है, जिन्होंने 5200 टेस्ट रनों के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 383 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का है, जिन्होंने टेस्ट में 5248 रन बनाए हैं 434 विकेट झटके हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने भी 4531 रनों के साथ ही 362 विकेट लिए हैं. जडेजा के आंकड़े की बात करें तो जडेजा ने अबतक 3990 रन बनाए हैं और 338 विकेट लिए हैं.

homecricket

टीम से बाहर किए गए ऑलराउंडर की वापसी तय, 25 अक्टूबर को नजर आएंगे मैदान पर



Source link