दलित युवक से अमानवीयता पर राजनीति: भिंड में MLA बरैया के बयान पर मंत्री राकेश शुक्ला का पलटवार; 3 आरोपी जेल में – Bhind News

दलित युवक से अमानवीयता पर राजनीति:  भिंड में MLA बरैया के बयान पर मंत्री राकेश शुक्ला का पलटवार; 3 आरोपी जेल में – Bhind News



मंत्री शुक्ला ने भांडेर विधायक के बयान पर किया पलटवार।

भिंड में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा दिए गए बयान पर प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

.

भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ मारपीट और बंधक बनाने का मामला सामने आने के बाद यह प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

बरैया ने अस्पताल पहुंचकर सरकार को घेरा इसी बीच, बुधवार को भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया पीड़ित युवक से मुलाकात करने भिंड पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में जाकर पीड़ित से बात की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी फोन पर उसकी बात कराई।

बरैया बोले- “सत्ता के इशारे पर हो रहीं घटनाएं” इस दौरान बरैया ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि, “प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और इसके पीछे प्रशासन एवं शासन दोनों की लापरवाही है। भाजपा की सरकार में दलित सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि ये घटनाएं सत्ता के इशारे पर हो रही हैं।”

मंत्री शुक्ला का पलटवार- “बरैया समाज बांट रहे” बरैया के इस बयान पर मंत्री राकेश शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “फूल सिंह बरैया किस सोच और भाषा शैली के नेता हैं, यह सब जानते हैं। उनकी बातों से उनकी छोटी मानसिकता झलकती है। वह वर्ग विशेष की राजनीति कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

“मोहन यादव सरकार में कानून का राज है” मंत्री शुक्ला ने आगे कहा कि, “प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार में कानून का राज है। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो, यदि कानून तोड़ेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। भिंड की घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित को हरसंभव मदद दी जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच कर रही है ताकि न्याय मिल सके।”

“संवेदनशील मामलों में राजनीति करना गलत” उन्होंने कहा कि, “ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति करना गलत है। समाज को बांटने की बजाय हमें एकता और शांति का संदेश देना चाहिए।”



Source link