बुरहानपुर में बीकॉम छात्र ने नदी में छलांग लगाई: बाइक और मोबाइल बरामद, पुलिस-SDRF की टीम लताश में जुटी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में बीकॉम छात्र ने नदी में छलांग लगाई:  बाइक और मोबाइल बरामद, पुलिस-SDRF की टीम लताश में जुटी – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में एक बीकॉम छात्र ने नदी में छलांग लगा दी। यह घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र की है। युवक की पहचान गणेश प्रजापति के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

.

जानकारी के अनुसार, हतनूर पुलिया पर छात्र की बाइक और मोबाइल फोन मिला है। यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे के बाद की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही शिकारपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गुरुवार सुबह से नदी में गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की मदद से यह अभियान शाम 5 बजे तक जारी रहा, लेकिन दिनभर की तलाश के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा रहे। पुलिस ने बताया कि युवक के नदी में कूदने की परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि गणेश प्रजापति के मिलने के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल, उसकी तलाश जारी है।



Source link