मुझे मत बोलो…श्रेयस अय्यर ने रन लेने से किया इनकार, झल्ला उठे रोहित शर्मा

मुझे मत बोलो…श्रेयस अय्यर ने रन लेने से किया इनकार, झल्ला उठे रोहित शर्मा


Last Updated:

Rohit Sharma and Shreyas Iyer disagreement over a single: रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच एक रन को लेकर बहस हो गई. यह बातचीत स्टंप माइक में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. रोहित ने एडिलेड वनडे में 73 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस ने 61 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की.

रोहित-श्रेयस के बीच रन लेने को लेकर हुई बहस.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया. विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रोहित और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. दोनों के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 264 रन बनाए. इस दौरान रोहित और श्रेयस के बीच एक रन लेने को लेकर थोड़ी बहस भी हुई.रोहित साथी खिलाड़ी श्रेयस के साथ बहस करते हुए दिखे जिन्होंने सिंगल लेने का मौका ठुकरा दिया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) धैर्यपूर्ण शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में स्कोरबोर्ड को गतिमान रखने के लिए लगातार तेज सिंगल्स की तलाश में थे. हालांकि, उनके और श्रेयस के बीच तालमेल की थोड़ी कमी दिखी, जिसकी वजह से शायद वे साझेदारी में और रन नहीं जोड़ पाए. स्टंप माइक पर उनके बीच एक तेज सिंगल को लेकर हुई बातचीत कैद हो गई. भारतीय पारी के 14वें ओवर में जोश हेजलवुड शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे थे. रोहित शर्मा उनके खिलाफ रन बनाने को लेकर जूझ रहे थे. कभी गेंद बल्ले का किनारा मिस कर रही थी तो कभी उनके पैड पर गेंद सीधे आकर लग रही थी. एक गेंद पर उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की लेकिन श्रेयस ने रन लेने से इनकार कर दिया.

रोहित-श्रेयस के बीच रन लेने को लेकर हुई बहस.

इसके बाद रोहित शर्मा गुस्सा हो गए. उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, ‘श्रेयस, यह सिंगल था.’
अय्यर: ‘अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोलो ना फिर.’
रोहित: ‘अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा. वो सातवां ओवर डाल रहा है यार.’
अय्यर: ‘मुझे उसका एंगल पता नहीं है. कॉल करो ना.’
रोहित: ‘मैं तुम्हें कॉल नहीं दे सकता.’
अय्यर: ‘सामने है आपके.’ इसके बाद रोहित ने बातचीत को यहीं पर खत्म करने के लिए अपना सिर हिलाया.



Source link