रतलाम में युवक के ट्रेन से दोनों पैर कटे: घायल ने दूसरे युवक पर धक्का मारने का आरोप लगाया; पुलिस बोली- प्रेम-प्रसंग मामला – Ratlam News

रतलाम में युवक के ट्रेन से दोनों पैर कटे:  घायल ने दूसरे युवक पर धक्का मारने का आरोप लगाया; पुलिस बोली- प्रेम-प्रसंग मामला – Ratlam News


रतलाम में ट्रेन के सामने आने पर एक युवक के दोनों पैर कट गए। घायल युवक ने दूसरे युवक पर उसे घर से बुला ले जाकर धक्का मारने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक खुद सुसाइड करने गया था। जिन पर आरोप लगाया जा रहा है वह उस समय थाने में मौजूद थे।

.

मामला बुधवार रात का है। घायल का नाम अजय (18) पिता राजू गामड़ है, जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।

दोस्त पर धक्का देने का आरोप घायल ने आरोप लगाया कि उसका दोस्त विशाल उर्फ चिन्नी उसे घर से बुलाकर लेकर गया। ईश्वर नगर पटरियों के किनारे उसके साथ आए राजा, दीपा ने विवाद कर ट्रेन आने पर धक्का दे दिया। अपना बचाव करने के दौरान पैर कट गए। रात में घर वालों ने मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया।

घायल का कहना था कि बुधवार दोपहर बुआ के लड़के को राजा ने चांटा मारा था। इसी बात को लेकर राजा से मेरी कहासुनी हुई थी। विशाल उर्फ चिन्नी शाम को घर पर बुलाने आया। मैं उसके साथ गया। राजा व उसका छोटा भाई दीपा पटरी के पास बैठे थे।

राजा ने ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। मैं भाग नहीं पाया। बुधवार रात पैर कटने पर परिजन ही उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। बाद में पुलिस को सूचना दी।

इस मामले में सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया का कहना है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

घायल की मां व छोटा भाई मेडिकल कॉलेज में बिलखते रहे।

डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया

QuoteImage

प्रेम प्रसंग के चलते युवक खुद सुसाइड करने गया था। आसपास के लोगों ने उसे घर से भागते हुए ट्रेन आने पर लेटते हुए देखा है। जिन पर आरोप लगाया जा रहा है वह पहले से गिरफ्त में होकर थाने में थे। इन दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

QuoteImage

एक दिन पहले का विवाद दरअसल पूरा विवाद बुधवार दोपहर से शुरू हुआ था। घायल अजय की बुआ अंजू ने डीडी नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुधवार दोपहर वह घर पर थी। विशाल उर्फ चिन्नी, राजा गामड, पायल गामड, मायी सभी निवासी ईश्वर नगर आए। विशाल उर्फ चिन्नी ने चाकू दिखाया।

बोला कि तेरा भाई प्रेम कहा है, मैंने कहा वो तो प्रेम घर पर नहीं है। विशाल उर्फ चिन्नी बोला की तेरे और तेरे भाई में चाकू घुसा दूंगा। विशाल मेरे साथ झूमा-झपटी करने लगा। मैंने विशाल को धक्का देकर भगाया। फिर मैंने मेरी मम्मी गबली बाई को फोन लगाया तो मम्मी व भाई प्रेम घर पर आए।

उसके बाद हमने विशाल को ढुंढा तो वह बाजना बस स्टैंड पर मिला। बाजना बस स्टैंड पर मेरे भाई प्रेम ने विशाल से बोला कि मेरी बहन के साथ झूमा-झपटी क्यो कि तो विशाल ने भाई प्रेम को बियर की बोतल मारने गया। भाई प्रेम नीचे झुक गया।

थाने के बाहर भी की मारपीट रिपोर्ट में अंजू ने बताया कि मैं तथा बहन रेखा व भतीजा अरूण कटारा थाने पर आ रहे थे तो थाने के बाहर विशाल व अन्य मिले। उन्होंने गाली दी। बहन रेखा, भतीजा अरूण को विशाल व अन्य ने पत्थर से मारा।

भतीजे अरूण कटारा के सिर में, बहन रेखा के गाल पर अन्नु कटारा ने ब्लेड से मारी जिससे खून निकलने लगा। मां गबली, बहन राधाबाई ने आकर बीच बचाव किया।

ट्रेन से पैर कटने पर आरपीएफ ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल के परिजनों से जानकारी ली।

ट्रेन से पैर कटने पर आरपीएफ ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल के परिजनों से जानकारी ली।

दोनों पक्षों पर एफआईआर पुलिस ने अंजु (23) पति मंगलेश सिंगाड निवासी दीनदयाल की रिपोर्ट पर विशाल उर्फ चिन्नी पिता मिश्रीलाल मईडा निवासी ईश्वर नगर, राजा पिता प्रभु गामड निवासी ईश्वर नगर, पायल पिता राजा गामड, माया (राजा की बहन), अन्नु पिता मुकेश कटारा के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।

वहीं विशाल उर्फ चिन्नी की तरफ से भी पुलिस ने प्रेम, गुड्डीया, गबली, सुरेश एवं अंजु निवासी सभी ईश्वर नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज इस पूरे मामले में थाना परिसर में हंगामे करने व महिला आरक्षकों से झूमा झपटी करने पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का भी केस दर्ज किया है। डीडी नगर थाने की हेड कॉन्स्टेबल ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बताया कि थाने पर रेखा पति सुनिल कटारा, अंजु पति मंगलेश सिंगाड, गबलीबाई पति शंभु, अरूण पिता सुनिल कटारा आए। थाने पर विशाल उर्फ चिन्नी को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान मैने व कॉन्स्टेबल पूजासिंह द्वारा काफी समझाया।

लेकिन रेखा, अंजु, गबलीबाई, अरूण द्वारा विवाद करने लगे। इन चारों लोगों ने मेरे व आरक्षक पूजासिंह के साथ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर हमारे साथ झुमा झपटी व झगडा किया। गला पकड लिया व गले कि चुन्नी पकडकर खींच दी।

थोडी देर बाद उनके साथी राधाबाई पति मलसिंग खराडी, रोशनी पिता गुडिया गामड व रानी पिता नाथु गेहलोत आए इन्होने भी शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।



Source link