शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। झिरी-भौराना रोड पर एक बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
सूचना मिलते ही बैराड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घायकों में जौराई गांव निवासी गोपाल धाकड़ और विनोद धाकड़ शामिल हैं। दोनों किसी काम से शिवपुरी आए थे और लौटते समय रात करीब 9 बजे झिरी-भौराना रोड पर ट्रक के सामने आने से उनकी बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलरो का अगला हिस्सा टूट गया।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ या किसी अन्य कारण से, पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।