मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज समाधान ऑनलाइन के जरिए नागरिकों की समस्याओं का ऑनलाइन समाधान करेंगे। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सीएम डॉ यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और अन्य
.
वीसी मीटिंग में इन बिन्दुओं पर भी होगी चर्चा
समाधान ऑनलाइन से होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में सीएम हेल्पलाइन के विभिन्न विषयों तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की जाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड, रासायनिक खाद और बीज का वितरण, नलजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति पर भी डिस्कसन होगा।
नए राशनकार्ड जारी करने एवं कर्मकार कल्याण मण्डल संबल योजना में मजदूरों के पंजीयन की जानकारी भी ली जाएगी।
समीक्षा में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मेडिकल कालेज में प्रसूति सहायता योजना से राशि न मिलने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति और छात्रवृत्ति के वितरण तथा सरकार के विभिन्न पोर्टलों के उपयोग में हो रही असुविधा से संबंधित आवेदन पत्र शामिल रहेंगे।
साथ ही डिस्कसन एजेंडे में नगरीय क्षेत्र में सड़कों, गलियों, नालियों और सीवरेज की साफ-सफाई, मच्छरों के रोकथाम तथा सफाईकर्मियों से जुड़ी शिकायतें शामिल रहेंगी।