सरपंच पति ने बुजुर्ग दलित महिला को सड़क पर पीटा,VIDEO: पीएम आवास योजना में निर्माण में देरी की वजह पूछने पर भड़का; डेढ़ महीने बाद अरेस्ट – Niwari News

सरपंच पति ने बुजुर्ग दलित महिला को सड़क पर पीटा,VIDEO:  पीएम आवास योजना में निर्माण में देरी की वजह पूछने पर भड़का; डेढ़ महीने बाद अरेस्ट – Niwari News


निवाड़ी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का हक मांगने पर 74 साल की बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा गया। घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनेथा में 10 सितंबर 2025 को हुई। मारपीट का वीडियो बुधवार (22 अक्टूबर) को सामने आया। पुलिस ने बुधवार को ही आरो

.

पीड़िता शांति अहिरवार 10 सितंबर की शाम करीब 6:30 बजे राजकुमार साहू से मिलने पहुंची थी। उसने राजकुमार साहू से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के निर्माण में देरी का कारण पूछा। इस पर राजकुमार भड़क गया। उसने महिला को गालियां दी। जमीन पर पटककर लात-घूंसे मारे। मारपीट में वह घायल हो गई।

सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरी हुई है। आरोपी उस पर लगातार हाथ उठा रहा है।

देखिए महिला से मारपीट की दो तस्वीरें…

सरपंच पति राजकुमार साहू महिला का हाथ पकड़कर घसीट रहा है।

राजकुमार जमीन पर पड़ी बुजुर्ग पर लगातार थप्पड़ बरसा रहा है।

राजकुमार जमीन पर पड़ी बुजुर्ग पर लगातार थप्पड़ बरसा रहा है।

पीड़िता बोली- जान से मारने की धमकी दी पीड़िता के अनुसार, घटना के समय स्थानीय ग्रामीण भान सिंह बुंदेला और प्रेमचंद साहू मौके पर मौजूद थे। मारपीट के बाद राजकुमार साहू ने शांति अहिरवार को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में मारपीट की शिकायत की तो उसे जान से मार देगा।

शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई डर की वजह से शांति मारपीट के बाद तुरंत थाने नहीं गई। उसने अगले दिन यानी 11 सितंबर को पुलिस चौकी चोमों में आवेदन दिया। उसी दिन एसडीओपी पृथ्वीपुर को भी लिखित में शिकायत दी। इसके बाद 16 सितंबर को एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया को भी लिखित शिकायत दी गई।

प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई में तेजी तब आई जब बुधवार को इस घटना का वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी बोले- आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा निवाड़ी SP डॉ. राय सिंह नरवरिया ने कहा- दलित महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों की घटना बेहद गंभीर है। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

भीम आर्मी ने दिया कार्रवाई का अल्टीमेटम इस घटना को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने भी नाराजगी जताई थी। दोनों संगठनों ने पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर 26 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो निवाड़ी एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें… मुंह पर पेशाब करने से डरा हुआ है दलित युवक

कटनी में जिस दलित युवक को सरपंच और उसके बेटे ने लात–घूंसों से पीटा, मुंह पर पेशाब की, वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहा। उसने अवैध खनन का विरोध किया था। युवक का कहना है कि सभी आरोपी फरार हैं। अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो आत्महत्या कर लूंगा। पढ़ें पूरी खबर…



Source link