सीधी जिले के अमिलिया-बहरी मार्ग पर 30 करोड़ रुपए की लागत से बना नया पुल आखिरकार जनता के लिए खोल दिया गया है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस पुल के शुरू होने से क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था बेहतर होगी।
.
भैयालाल शुक्ला कंपनी के इस पुल की लंबाई 7.75 मीटर और चौड़ाई 11.10 मीटर है। यह पुल सीधी जिले के अमिलिया और बहरी क्षेत्रों को जोड़ता है।
गुरुवार शाम करीब 5 बजे सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक और सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने फीता काटकर पुल का विधिवत उद्घाटन किया।
यह मार्ग सिंगरौली, हनुमना, बनारस और प्रयागराज की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते का हिस्सा है। ऐसे में यह पुल क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
इस नए पुल से पहले बना पुराना पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका था, जिसके खतरनाक हालात को देखते हुए लोगों ने कई बार आवाज उठाई थी। नया पुल लगभग एक साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन राजनीतिक खींचतान के कारण इसके उद्घाटन में देरी हुई।
हाल ही में पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘अगर 15 दिन में पुल से आवागमन शुरू नहीं हुआ, तो हम खुद से रास्ता खोल देंगे।’ इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हुई और भाजपा नेताओं ने आनन-फानन में उद्घाटन की तारीख तय की।



