हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक चार साल की बालिका से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। महिला थाने में आरोपी सोहन कोरकू (50) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में
.
महिला थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि बालिका के पिता के अनुसार, गुरुवार सुबह उनकी बेटी अपनी दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान आरोपी सोहन कोरकू ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। जब पिता दूध लेकर वापस लौटे, तो बेटी ने रोते हुए बताया कि वह व्यक्ति उसे डरा रहा है।
पिता ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी को नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करते देखा गया।
इसके बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी। उन्हें छीपाबड़ से महिला थाने भेजा गया, जहां आरोपी सोहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने अपने गांव के सरपंच पर धमकाने का आरोप भी लगाया है।
उनका कहना है कि आरोपी सरपंच का रिश्तेदार है, जिसके चलते सरपंच ने कुछ लोगों को इकट्ठा कर उनके घर आकर रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकी दी। हालांकि, इस संबंध में पिता ने अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, यह आरोप केवल मौखिक रूप से लगाया गया है।