Last Updated:
Bangle Home Decor: अक्सर ऐसा होता है कि समय के साथ चूड़ियां पुरानी हो जाती हैं और इन्हें पहनने का मन नहीं करता. ऐसे में इन्हें महिलाएं या तो किसी को दे देती हैं या समझ नहीं आता कि आखिर इनका क्या किया जाए. अमूमन पुरानी चूड़ियां घर में पड़ी रहती हैं और बिना इस्तेमाल के ही ये जगह लेती रहती हैं. पुरानी चूड़ियों को अगर आप क्रिऐटिव तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर को सजाना कई लोगों को बेहद पसंद होता है. हालांकि, इन दिनों होम डेकोर काफी महंगा हो चुका है और ऐसे घर को डेकोरेट करना काफी मुश्किल टास्क हो चुका है. हालांकि, इस मुश्किल काम को आसान बनाने में घर में मौजूद कुछ चीजें मदद कर सकती हैं. घर में अक्सर ऐसे कई पुराने सामान पड़े रहते हैं, जिन्हें हम न तो फेंक पाते हैं और न ही रख पाते हैं.

इन्हीं में से एक होती हैं चमकती हुई चूड़ियां जो कि पुरानी होने के बावजूद इतनी खूबसूरत लगती हैं कि इन्हें फेंकने का बिल्कुल भी दिल नहीं करता है. ऐसे में चूड़ियों से बनाएं कुछ ऐसे क्राफ्ट, जिससे आप अपने घर के डेकोर में चार चांद लगा सकते हैं. दिवाली हो या शादी की तैयारियां, चूड़ियों से बनें ये क्रिएटिव क्राफ्ट्स से पुरानी पड़ी आपकी चूड़ियां काम में भी आ जाएंगी और एक खूबसूरत-सा क्राफ्ट भी तैयार हो जाएगा. चलिए बनाते हैं चूड़ियों से बनने वाले कुछ खूबसूरत डेकोर आइटम्स-

वॉल हैंगिंग<br />दो से तीन चूड़ियों को ग्लू गन से चिपकाएं, इस तरह 8 से 10 चूड़ियों का सेट तैयार करें. अब इन चूड़ियों के सेट में रंग बिरंगे ऊन लपेट कर इन्हें कवर कर दें. गोल-गोल गत्ते काटें और हर एक गत्ते के ऊपर ऊन से कवर किए गए चूड़ी के सेट को चिपकाएं. गत्ते के ऊपर चौकोर और गोलाकार के शीशे चिपका कर डिजाइन बनाएं. ऊन और छोटी मोतियों की मदद से ही दो से तीन लटकन बनाएं.

पेन स्टैंड<br />चूड़ियों को ग्लू गन की मदद से एक के ऊपर एक चिपकाते जाएं. नीचे बेस पर हार्ड बोर्ड की गोल कटिंग चिपकाएं. रंग बिरंगी चूड़ियां ऐसे तो खुद ही खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन अगर आपको इसकी शोभा और भी बढ़ानी है तो चूड़ियों के ऊपर ग्लिटर चिपकाएं. पेन स्टैंड तैयार है.

शीशा<br />चौकोर या गोल शीशा लें और इसे एक हार्डबोर्ड पर चिपकाएं. हार्डबोर्ड पर किनारे कम से कम दो इंच तक जगह छोड़ दें. चूड़ियों को कई टुकड़ों में तोड़ लें. दो इंच बची हुई जगह में टूटी हुई चूड़ियां चिपका दें.या गोल शीशे के चारों तरफ चूड़ियां चिपकाए. बची हुई जगहों पर मोतियां चिपकाएं. चमकती हुई शीशे की ये डेकोरेटिव पीस लिविंग रूम की शोभा बढ़ाती है.

लैम्प बनाएं<br />रात में हल्की लाइटिंग के लिए आप खूबसूरत लैम्प बना सकते हैं. इसके लिए आप 12 चूड़ियों को एक पर एक रखकर चिपकाएं. अब इन्हें लेस, शीशे आदि से सजाएं. आप इसके अंदर लाइट लगाएं और रात में लैंप की तरह इस्तेमाल करें. इसे ऑन करते ही रूम की दीवारों पर खूबसूरत डिजाइन्स बनेंगे.

तोरण बनाने के होगी इन चीजों की जरूरत<br />पुरानी चूड़ियों को फेंकने के बजाय आप इनकी मदद से घर पर ही खूबसूरत तोरण तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आपको पुरानी चूड़ियों के अलावा कढ़ाई वाले धागे, नेट का कपड़ा, छोटे-बड़े अलग-अलग आकर के डेकोरेटिव मिरर, बुकरम, गोल्डन लेस (पतला और मोटा), हुक, सर्कल लेस और फेविकोल की जरूरत होगी.

बाहर से महंगे विंड चाइम्स सुंदर तो लगते हैं, लेकिन वो जल्दी खराब भी हो जाते हैं। कुछ विंड चाइम्स की आवाज ही इतनी तेज होती है कि वो अगर तेज बज जाएं, तो शोर लगने लगता है. अगर आप इनमें ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना है, तो चूड़ियों से विंड चाइम्स बना सकते हैं. इसके लिए 3 चूड़ियों को लें और उनमें पतली वाली गोटा पट्टी को बांध लें. आप इन्हें अलग-अलग रिबन से भी सजा सकते हैं. इसके बाद, एक चूड़ी के दोनों तरफ एक-एक चूड़ी ग्लू से पेस्ट कर लें. अब बाजार में मिलने वाली छोटी बेल्स को एंब्रॉयडरी थ्रेड से सजा लें. इन्हें तीनों चूड़ियों से अटैच करें. अब सिंगल चूड़ी के ऊपर एक सुंदर गोटा पट्टी बांधें. आपकी विंड चाइम्स रेडी हैं, इसे विंडो या मेन डोर के आगे लगाएं.