अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: सिवनी के बड़ेघाट में 32 वर्षीय युवक ने गंवाई जान – Seoni News

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:  सिवनी के बड़ेघाट में 32 वर्षीय युवक ने गंवाई जान – Seoni News


सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ेघाट के समीप दोपहर करीब 12 बजे एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय बाइक सवार राजेश प्रजापति की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। मृतक कृषि कार्य करता था।

.

जानकारी के अनुसार, राजेश प्रजापति (पिता रमेश प्रजापति) घंसौर ग्राम से कान्हीवाड़ा ग्राम जा रहे थे। जब वह बड़ेघाट के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक जमीन पर गिर गया।

इस दुर्घटना में राजेश के हाथ, पैर, सिर सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा भेजा गया है, जहां पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

धनोरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ ने बताया कि उन्हें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर रही है, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही से वाहन चलाने के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं।



Source link