अभी सड़क पर इतने गड्‌ढे कि चलना मुश्किल: अटल द्वार से जंजीरावाला 60 फीट रोड का काम 10 दिन में शुरू होगा – Indore News

अभी सड़क पर इतने गड्‌ढे कि चलना मुश्किल:  अटल द्वार से जंजीरावाला 60 फीट रोड का काम 10 दिन में शुरू होगा – Indore News


अटल द्वार से जंजीरावाला चौराहा तक 60 फीट रोड का काम नवंबर में शुरू होगा। इसके लिए निगम ने मार्किंग शुरू कर दी है। टेंडर और भूमिपूजन हो चुका। इसे बनाने में साढ़े 11 करोड़ खर्च होंगे। इस सड़क के बन जाने से जंजीरावाला से सीधे एमआईजी थाने तक का आवागमन सु

.

अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया जंजीरावाला चौराहा स्थित अपना एवेन्यू होटल से लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल होते हुए अटल द्वार तक सड़क बनाई जाएगी। यह दो विधानसभा क्षेत्रों 2 और 5 नंबर में आती है। वर्तमान में यह शहर की सर्वाधिक खराब सड़कों में शामिल है। 10 दिन में निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

अटल द्वार से रोड चौड़ी है, लेकिन उसके आगे टर्निंग पॉइंट पर पक्के मकान हटाना चुनौतीपूर्ण होगा। पानी की टंकी के सामने की पूरी पट्टी, जिसमें मकानों के साथ गैरेज व अन्य व्यावसायिक निर्माण हैं, वे भी टूटेंगे। निगम के मुताबिक जंजीरावाला चौराहा तरफ से इस सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।



Source link