आईसीसी महिला विश्व कप की चारों सेमीफाइनल टीमें तय… 29 से खेले जाएंगे मुकाबले

आईसीसी महिला विश्व कप की चारों सेमीफाइनल टीमें तय… 29 से खेले जाएंगे मुकाबले


Last Updated:

India, Australia, South Africa, England qualify for CWC 2025 Semi final: महिला विश्व सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं. भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम है. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 29 अक्टूबर से खेले जाएंगे.

विश्व कप की सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं कंफर्म.

नई दिल्ली. आईसीसी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भिड़ने वाली चारों टीम तय हो गई हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा. सेमीफाइनल से पहले भारत को आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है.यह मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत ने अपने छठे मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर अंतिम चार का टिकट कटाया. भारतीय टीम ट्रॉफी उठाने से सिर्फ 2 जीत दूर है. टीम इंडिया पहली बार चैंपियन बनकर इतिहास रच सकती है.

भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें हैं. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

विश्व कप की सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं कंफर्म.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बना भारतीय टीम
भारतीय टीम स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) की शतकीय पारियों के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. पिछले तीन मैच में हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम में जीत की दरकार थी.

मंधाना-प्रतिका के बीच हुई रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी
और इसमें मदद की मंधाना (109 रन) और रावल (122 रन) के शतक तथा दोनों के बीच बनी पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी ने. साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रन की तेज तर्रार नाबाद पारी से भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पर बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन ब्रुक हालिडे (81 रन) और इसाबेल गेज (नाबाद 65 रन) के अर्धशतकों के बावजूद टीम 44 ओवर में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो दो विकेट झटके जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और रावल को एक एक विकेट मिला.

न्यूजीलैंड को 44 ओवर खेलने को मिले
बारिश के कारण भारतीय पारी के दौरान 90 मिनट तक खेल रूका रहा जिसके बाद इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया. लेकिन भारतीय पारी खत्म होते ही फिर बारिश आ गई जिससे ओवर में कटौती की गई और न्यूजीलैंड को 44 ओवर खेलने को मिले.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आईसीसी महिला विश्व कप की चारों सेमीफाइनल टीमें तय… 29 से खेले जाएंगे मुकाबले



Source link