आरोपी अंके गुर्जर व उससे बरामद ब्रेजा कार।
ग्वालियर के तिघरा स्थित गुर्जा गांव में 8 अक्टूबर की रात को 15 से ज्यादा बदमाशों ने डकैतों की स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों का मास्टर माइंड अपनी शादीशुदा गर्भवती प्रेमिका को बंदूक की नोक पर अपहरण कर ले गया था। बदमाशों ने करीब आधे घंटे त
.
इस मामले में पुलिस को शुक्रवार को पहली और बड़ी सफलता मिली है। डकैतों के स्टाइल में गर्भवती प्रेमिका के अपहरण के मास्टर माइंड योगी का भाई अंके उर्फ अंकित गुर्जर पुलिस के हाथ लग गया है। उसे पुरानी छावनी थाना पुलिस ने तिघरा में मंत्री सिटी के पास से कार समेत गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी पर एसएसपी ग्वालियर की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा एक आरोपी तहसीला गुर्जर धौलपुर राजस्थान पुलिस के हाथ लगा है। उसे भी पुलिस लाने की तैयारी कर रही है।
आरोपी योगी गुर्जर और जिस महीना का अपहरण हुआ वह अंजू उर्फ रीना
ग्वालियर के तिघरा स्थित गुर्जा गांव में 17 दिन पहले हुई डकैती में एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने सीएसपी ग्वालियर कृष्ण पाल सिंह के मार्गदर्शन में चार टीम गठित कर फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इसी मामले में फरार 10 हजार का एक इनामी बदमाश अंके उर्फ अंकित गुर्जर निवासी सरायछौला मुरैना एक सफेद रंग की ब्रेज़ा कार से तिघरा क्षेत्र में घूम रहा है।
सूचना पर थाना पुरानी छावनी डॉ. संतोष सिंह यादव एवं तिघरा पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस टीम द्वारा रामप्रसाद का पुरा से कुलैथ चौराहे की ओर जा रही कार का पीछा कर सीएम राइज स्कूल के आगे मंत्री सिटी के पास कार को घेर लिया। तत्काल दोनों पुलिस पार्टियों ने कार की घेराबंदी कर अलर्ट पोजिशन ले ली।
कार का गेट खुलवाने पर उसमें चालक सीट पर बैठा एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिया का दिखा। उसने अपनी पहचान 18 वर्षीय अंकित उर्फ अंके गुर्जर पिता राजवीर गुर्जर निवासी ग्राम तिलौधा सरायछौला मुरैना के रूप में दी है।
जिससे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथियों सहित घटना घटित करना स्वीकार किया। साथ में सफेद रंग की बिटारा ब्रेजा कार के संबध में पूछताछ करने पर उसने यह कार अपने भाई जोगेन्द्र उर्फ योगेन्द्र उर्फ योगी के दोस्त की होना बताया। पुलिस ने कार समेत 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश अंके को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर के तिघरा थाना स्थित गुर्जा गांव निवासी फरियादी बृजलाल गुर्जर ने 8 अक्टूबर की रात पुलिस को बताया था कि उसके पुत्र गिर्राज गुर्जर का विवाह वर्ष 2024 में अंजू गुर्जर निवासी सेसईपुरा, श्योपुर के साथ हुआ था।
विवाह के समय जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ योगी गुर्जर निवासी तिलौधा, सरायछौला मुरैना ने विवाह का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पर उन्होंने उसकी धमकी को अनसुना कर दिया था। पर आठ अक्टूबर की रात जोगेन्द्र उर्फ योगी गुर्जर अपने साथियों अंके गुर्जर, कल्ली उर्फ किलेदार गुर्जर, डीपी गुर्जर, तहसीला गुर्जर, शेरू गुर्जर, भोला गुर्जर, रवि गुर्जर, सत्यवीर गुर्जर, प्रदीप गुर्जर एवं अन्य 4-5 लोगों के साथ बंदूक लेकर फरियादी के घर पहुंचा था।
उसने पहले घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके बाद पूरे परिवार से मारपीट की, इस दौरान उसके साथी घर के बाहर बंदूकों से फायरिंग कर दहशत फैलाते रहे। आखिर में योगी गुर्जर उसकी गर्भवती बहू अंजू गुर्जर को बंदूक की नोक पर अपहरण कर ले गए थे।
लंका पहाड़ के जंगल से बरामद हुई थी गर्भवती इस मामले में पुलिस ने घटना के तत्काल बाद बदमाशों की घेराबंदी की तो लंका पहाड़ी के जंगल ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर बदमाश गर्भवती महिला को छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने गर्भवती को सुरक्षित बचाने के बाद बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच एक बार योगी द्वारा फरियादी पक्ष को धमकाने का मामला सामने आया था।
एक आरोपी धौलपुर में पकड़ा, 20 हजार का था इनाम ग्वालियर के तिघरा गुर्जा गांव अपहरण कांड में एक अन्य आरोपी तहसीला गुर्जर पुत्र सोनेराम गुर्जर निवासी मोरेली धौलपुर राजस्थान को शुक्रवार को ही राजस्थान पुलिस ने धौलपुर से पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान में कई मामले दर्ज है और धौलपुर जिले के एसपी द्वारा दस हजार रुपए का इनाम था। ग्वालियर में गर्भवती महिला के अपहरण के मामले में भी ग्वालियर पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब पुलिस उसकी रिमांड के लिए प्रयास करेगी।
पुलिस का कहना इस मामले में एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि गुर्जा गांव में महिला का बंदूक की दम पर अपहरण के मामले में एक आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। इस पर दस हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।