युवक ने एसपी से जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।
कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है। बसाड़ी गांव में एक दलित युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की। युवक का आरोप है कि बड़वारा पुलिस ने घंटों तक उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत द
.
जातिसूचक गालियां देकर मारपीट का आरोप
पीड़ित सुंदरलाल ने एसपी कार्यालय में दी अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 21 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 9 बजे हुई। वह अपने काम से घर लौट रहा था, तभी गांव में अर्जुन पटेल की किराना दुकान के पास आदर्श श्रीवास (पिता खोन्झा), राज पटेल (पिता अर्जुन पटेल) और अर्जुन पटेल (पिता शिवदयाल पटेल) ने उसे रोक लिया।
पीड़ित युवक की जेब से 15 हजार छीने
शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने सुंदरलाल को देखते ही जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि “चमार समाज के सभी व्यक्तियों को मारना है और जान से खत्म कर देना है”। इसके बाद उन्होंने सुंदरलाल के साथ मारपीट की और उसके घर तक पीछा किया। आरोपियों ने उसकी जेब से 15 हजार रुपए भी छीन लिए।
घर की महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप
जब सुंदरलाल ने शोर मचाया, तो उसके घर की महिलाएं और भाई बाहर आ गए। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की अश्लील गालियां दीं और महिलाओं की साड़ी और ब्लाउज फाड़ने की कोशिश की। जाते-जाते उन्होंने सुंदरलाल और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
सुंदरलाल ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।