धार में दो नाबालिग वाहन चलाते पकड़ाए। पुलिस ने उनके पिता का तीन हजार रुपए का चालान बनाया। पटाखे जैसी आवाज वाले मॉडिफाइड सायलेंसर लगाने वाले बुलेट चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। रात को त्रिमूर्ति चौराहे पर 21 वाहनों को जब्त किया। इस कार्रवाई क
.
यह कार्रवाई शांति समिति की बैठक में मिली शिकायतों के बाद की गई। सदस्यों ने बताया था कि रात में आदर्श सड़क पर कई युवा तेज गति से वाहन चलाते हैं और उनसे पटाखे जैसी तेज आवाज आती है।
ट्रैफिक सूबेदार रोहित निकम ने जानकारी दी कि मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज से आसपास चलने वाले अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
सीएसपी सुजावल जग्गा के निर्देशन में यह कार्रवाई कल रात में की गई। इस दौरान बुलेट के साइलेंसर की जांच के अलावा, बिना नंबर वाले वाहनों और नियमानुसार नंबर प्लेट न लगाने पर भी चालानी कार्रवाई की गई।
पिता का बना तीन हजार का चालान कार्रवाई के दौरान दो नाबालिग भी वाहन चलाते मिले। जिन पर उनके पिता को थाने बुलाया गया व बाद में उन्हें ही वाहन सौंपे गए व वे ही चलाकर ले गए। ट्रैफिक सूबेदार के अनुसार अनाधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने देने पर दोगुना चालान का नियम है, जिसके तहत दोगुना चालान बनाए गए।
पिता का ही पुलिस ने तीन-तीन हजार का चालान बनाया हैं, शुक्रवार सुबह पुलिस ने कई वाहन चालकों को थाने पर बुलाया हैं, ताकि आगामी कार्यवाही बुलेट चालकों के विरुध्द की जा सके। कार्रवाई के दौरान सीएसपी सुजावल जग्गा, थाना प्रभारी नौगांव सुनील शर्मा, सूबेदार रोहित निकम मौजूद रहे।
