Last Updated:
Glenn Maxwell: टी-20 सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होगी. इस पांच मैच की श्रृंखला के लिए 37 वर्षीय मैक्सवेल के साथ-साथ युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को भी टीम में चुना गया है.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कलाई में फ्रैक्चर से उबरने के बाद भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए वापसी करने को तैयार हैं. सितंबर में न्यूजीलैंड में ऑस्ट्रेलिया की तीन मैच की टी-20 श्रृंखला से पहले नेट पर गेंदबाजी करते समय मैक्सवेल की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था.
ग्लेन मैक्सवेल को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी रास आती है. मैक्सवेल ने जो इंटरनेशनल क्रिकेट में मैक्सवेल ने 10 शतक लगाए, जिसमें सबसे ज्यादा तीन भारत के खिलाफ लगाए. 35 अर्धशतक में भारत के खिलाफ आठ फिफ्टी आई. नौ पाकिस्तान के खिलाफ लगाई.
अंडर-19 के स्टार बियर्डमैन को मौका
बियर्डमैन आखिरी तीन मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. 20 वर्षीय बियर्डमैन ने अब तक लिस्ट ए के पांच मैचों और बिग बैश लीग के दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वह भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे. वह 2024 में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के स्टार खिलाड़ी थे. उन्होंने फाइनल में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने पिछले साल सीनियर वनडे टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा भी किया था, लेकिन उन्हें तब खेलने का मौका नहीं मिला था.
नई प्लानिंग से साथ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और गेंदबाजी ऑलराउंडर सीन एबॉट क्रमशः पहले दो और तीन मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स और बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनमैन को टीम में शामिल किया है, जबकि मार्नस लाबुशेन को शेफील्ड शील्ड में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है.
मार्नस लाबुशेन हुए रीलिज
लाबुशेन को पर्थ में भारत के खिलाफ पहले मैच से पहले वनडे टीम में शामिल किया गया था, क्योंकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को हल्की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. लाबुशेन हालांकि इन दोनों मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों मैच में जीत दर्ज करके श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. विकेटकीपर जोश इंगलिस को अंतिम वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें