भोपाल का 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस बार और भी भव्य और संगठित रूप में आयोजित होने जा रहा है। 14 से 17 नवंबर तक ईटखेड़ी में होने वाले इस विश्वस्तरीय आयोजन में करीब 12 लाख से अधिक जायरीन के आने की उम्मीद है। इज्तिमा कमेटी ने पिछले वर्ष की तुलना में स
.
30 हजार प्रशिक्षित लोग संभालेंगे व्यवस्थाएं पूरे आयोजन की व्यवस्था 30 हजार प्रशिक्षित और अनुभवी लोगों के हाथों में है। इनमें 25 हजार वॉलंटियर्स इज्तिमा कमेटी के हैं और 5 हजार का अमला नगर निगम, प्रशासन और पुलिस बल से जुड़ा है। ये सभी क्राउड मैनेजमेंट, सफाई, सुरक्षा और पंडाल व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भीड़ बढ़ते ही टीम नए टेंट लगाने का काम तुरंत शुरू कर देती है। सफाईकर्मी बोरा लेकर चलते हैं ताकि कहीं भी कचरा इकट्ठा न हो।
20% बढ़े इंतजाम कमेटी ने इस बार की तैयारियों में हर स्तर पर 20% की वृद्धि की है। लाइटिंग, साउंड, पानी और खानपान व्यवस्था को और मज़बूत किया गया है। सर्विस एरिया में अतिरिक्त ट्यूबवेल और जल टैंकर लगाए जा रहे हैं। फूड ज़ोन का आकार भी बढ़ाया गया है ताकि जायरीन को कतार में ज़्यादा देर न लगानी पड़े।

पिछले साल पहुंचे थे दस लाख से अधिक लोग।
सुरक्षा और सुविधा-प्रशासन की संयुक्त निगरानी इज्तिमा स्थल पर इस बार फायर सेफ्टी, मेडिकल यूनिट और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशासन और कमेटी की संयुक्त टीम तैनात रहेगी। एंट्री और एग्ज़िट पॉइंट्स को पुनः डिजाइन किया गया है ताकि आवागमन सुगम रहे। सुरक्षा कारणों से पंडाल की क्षमता 1.80 लाख से घटाकर 1.40 लाख रखी गई है। इज्तिमा 5 बड़े इस्लामिक आयोजनों में एक भोपाल का आलमी तब्लीगी इज्तिमा दुनिया के 5 सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक माना जाता है। दुनियाभर से इसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। दुनिया में केवल 3 देश भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसका आयोजन होता है।

30 हजार के करीब वॉलेंटियर्स जुटे।

लगातार चल रहा पंडाल का काम।

120 एकड़ में मुख्य पंडाल, 300 एकड़ में पार्किंग एरिया।