3 शब्द के पोस्ट से अश्विन ने मचाया हड़कंप, सिडनी में आखिरी वनडे खेलेंगे विराट?

3 शब्द के पोस्ट से अश्विन ने मचाया हड़कंप, सिडनी में आखिरी वनडे खेलेंगे विराट?


Last Updated:

भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का कमबैक दौरा बुरे सपने की तरह हो गया है. विराट कोहली लगातार 2 मैचों में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. ऐसे में उनके वनडे रिटायरमेंट की अटकले तेज हो गई है.

विराट पर अश्विन का पोस्ट हुआ वायरल

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे में सीरीज में बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट बैक टू बैक दो बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. वनडे करियर में इससे पहले कभी नहीं हुआ था कि विराट कोहली लगातार दो मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए हों. पहले पर्थ में विराट डक पर आउट हुए और फिर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में वही हाल हुआ. लगातार दो मैच में फेल होने के बाद अब उनके रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई है.

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे विराट को लेकर इंटरनेट पर हड़कंप मचा हुआ है. एडिलेड वनडे में विराट कोहली के फेल होने के बाद अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें तिरंगे के रंग में राइट का साइन लगा हुआ है. ये नाइकी की लोगो की तरह है. इस तस्वीर के साथ अश्विन ने कैप्शन में लिखा, “जस्ट लीव इट.” यानी की अब छोड़ दो.

अश्विन के पोस्ट को विराट से जोड़ा जा रहा है

हालांकि, अश्विन ने अपने पोस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं लिया है, लेकिन फैंस इसे अब विराट कोहली के साथ जोड़कर देख रहे हैं. अश्विन के पोस्ट से बहस छिड़ गई है कि क्या वह विराट कोहली को ये मैसेज देना जा चाह रहे हैं कि क्रिकेट तुम्हें छोड़े इससे पहले क्रिकेट छोड़ दो. इसके साथ ही विराट कोहली आउट होने के बाद जिस तरह वापसी में अपने ग्ल्व्स को उठाया उससे ये अटकले लगने लगी कि शायद विराट का सिडनी में करियर का आखिर वनडे हो सकता है. विराट ने पहले ही टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले ली है.

2 विकेट से भारत को मिली हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला गया था. मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 46.2 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों को अपने नाम कर लिया.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

homecricket

3 शब्द के पोस्ट से अश्विन ने मचाया हड़कंप, सिडनी में आखिरी वनडे खेलेंगे विराट?



Source link