5 ओवर भी नहीं हो सकी बल्‍लेबाजी, बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका-पाकिस्‍तान WC मैच

5 ओवर भी नहीं हो सकी बल्‍लेबाजी, बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका-पाकिस्‍तान WC मैच


Last Updated:

SLW vs PAKW Highlights: श्रीलंका और पाकिस्तान का आईसीसी महिला विश्व कप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत सेमीफाइनल में, बाकी टीमें बाहर हो गईं.

मैच बारिश के कारण धुल गया.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को यहां आईसीसी महिला विश्व कप मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. यह टूर्नामेंट का पांचवां मैच है जो इस मैदान पर बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के दो ग्रुप मैच को छोड़कर बाकी सभी मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. भारत के साथ चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के सभी मैच यहां खेले जा रहे हैं.

भारत टूर्नामेंट के अधिकांश मैचों की मेजबानी कर रहा है. मैच रद्द करने से पहले दोनों मैदानी अंपायरों ने क्यूरेटर और चौथे अंपायर से बात की और फिर मैदान से चले गए. बारिश रूकने के बाद टॉस हुआ और उसके बाद पाकिस्तान ने 4.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 18 रन बना लिए थे. इसके बाद फिर बारिश आ गई. इससे पहले बारिश के कारण टॉस में तीन घंटे से ज्यादा की देरी के बाद मैच 34-34 ओवर का कर दिया गया था.

सेमीफाइनल से ये 4 टीमें हुई बाहर
उधर, प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो वूमेंस वर्ल्‍ड कप की टॉप-4 टीमों के नाम तय हो चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया छह में से पांच मैच जीतकर टॉप पर है. वहीं, इतने ही मैच जीतकर नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्‍थान पर है. इंग्‍लैंड ने छह में से चार मैच जीते हैं और वो तीसरे स्‍थान पर हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम छह में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है. पाकिस्‍तान और श्रीलका सहित न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुके हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

5 ओवर भी नहीं हो सकी बल्‍लेबाजी, बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका-पाकिस्‍तान WC मैच



Source link