नई दिल्ली. 6 फुट 4 इंच का एक 20 साल का युवा खिलाड़ी, इंग्लैंड में जन्मा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करता है और 4 मैचों के बाद 184 रन की शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लेता है.
2016 में यह नाम था मैट रेनशॉ एक बल्लेबाज़ जो ठहराव, धैर्य और तकनीक का दूसरा नाम बन गया था.
लेकिन क्रिकेट की कहानी हमेशा सीधी नहीं होती. रेनशॉ के करियर ने भी उतार-चढ़ाव देखे. टीम से बाहर होना, फॉर्म खोना, फिर खुद को दोबारा गढ़ना और अब 2025 में वन-डे टीम में शानदार वापसी.
रेनशॉ का रास्ता रहा उबड़ खाबड़
रेनशॉ को शुरुआती दिनों में “ऑस्ट्रेलिया का भविष्य का ड्रेवर” कहा गया था. वह स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खासे प्रभावी माने जाते थे, जो किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए बड़ी बात थी. लेकिन जैसा क्रिकेट में अक्सर होता है, रेनशॉ का सफर आसान नहीं था. 2017 के एशिया दौरे में वह लगातार संघर्ष करते रहे. रन नहीं बने, आत्मविश्वास गिरा, और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया. रेनशॉ इससे निराश नहीं हुए और दोबारा से अपनी पहचान के लिए मेहनत की. वह ब्रिस्बेन लौटे, कोचिंग ली, पिता से बातचीत की, और अपने खेल के हर पहलू पर काम शुरू किया.
बिग बैश ने कराई वापसी
2024-25 के Big Bash League में रेनशॉ ने फिर से खुद को साबित किया. Brisbane Heat के लिए उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए, एक शानदार शतक ठोका और अपनी स्ट्राइक रेट को लगभग 170 तक पहुंचाया. उन्होंने BBL के बाद कहा मेरे पिता ने मुझे फिर से संतुलन सिखाया. पहले मैं हर पारी को जीवन-मरण की तरह खेलता था, अब हर पारी एक अनुभव है. उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर किया और नतीजा यह रहा कि 2025 की शुरुआत में राष्ट्रीय वन-डे टीम में उनका नाम लौट आया.
9 साल बाद वापसी
रेनशॉ ने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं, तकनीकी रूप से शानदार हैं और अब मानसिक रूप से भी ज्यादा मजबूत हैं इसीलिए वो 9 साल बाद भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे. रेनशॉ अब केवल बल्लेबाज नहीं रहे वे एक कहानी बन गए हैं, संघर्ष से सीखने की. रेनशॉ के पिता Ian Renshaw ने बताया कि बचपन में उन्होंने बेटे को टेनिस रैकेट से गेंदबाजी अभ्यास करवाया, जिससे वह स्पिन के खिलाफ सहज हुआ
वहीं, अब वह अपने बेटे के “माइंडसेट कोच” की तरह हैं. रेनशॉ अब न सिर्फ वन-डे टीम में लौटे हैं, बल्कि 2025-26 Ashes Series में भी अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं.