अनूपपुर में मजिस्ट्रेट के आवास पर पथराव, हत्या की धमकी: बदमाशों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल तोड़े, केस दर्ज – Anuppur News

अनूपपुर में मजिस्ट्रेट के आवास पर पथराव, हत्या की धमकी:  बदमाशों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल तोड़े, केस दर्ज – Anuppur News



अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा में रहने वाले एक न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर पथराव और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। संभाग में मजिस्ट्रेट के साथ हुई यह पहली ऐसी घटना बताई जा रही है।

.

अमनदीप कोतमा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश हैं। उन्होंने शनिवार को भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की रात लगभग 12:30 बजे वह अपने परिवार के साथ अपने शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी धमकाते हुए कह रहे थे कि “कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे”।

आरोपियों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया। उन्होंने न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी भी दी। जब न्यायाधीश अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

न्यायाधीश की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Source link