Last Updated:
Poisonous Plants: कई खूबसूरत पौधे देखने में आकर्षक होते हैं, लेकिन बेहद जहरीले हैं. इनके संपर्क या सेवन से उल्टी, दर्द, कंपकंपी और यहां तक कि मौत तक हो सकती है. अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो ऐसे पौधों को लगाने से बचना चाहिए.
फूल पौधे लगाने के शौकीन हर घर में हर शख्स होता है, लेकिन आपके घरों के नजदीक यह फूल आपके गार्डन में लगे हुए हैं, तब इन जहरीले पौधों के आसपास गलती से न भटके, नहीं तो इसके नुकसान आपको झेलने पड़ेंगे, क्योंकि यह कुछ ऐसे पौधे हैं, जिनके फायदे कम साइड इफेक्ट्स बहुत ज्यादा है.

हालांकि यह पौधे और फूल अपने कभी न कभी जरूर देखा होगा, जहां आपको अधिकांश घरों में यह पौधे गार्डन में देखने को मिल जाएंगे. लेकिन इसके लिए काफी सावधानी रखनी जरूरी होती है.

कैस्टर प्लांट का नाम आपने सुना होगा. जिसे अरंडी भी कहते हैं. इसका पौधा देखने में काफी खूबसूरत होता है, लेकिन यह पौधा काफी खतरनाक होता है, क्योंकि इसके बीज में खतरनाक जहर होता है. जहां इसके सेवन से मौत भी हो सकती है, इसीलिए बेहतर होगा. इस तरीके के पौधों को गार्डन में लगाने से बचना चाहिए.

पीसलिली का प्लांट अधिकांश घरों में होता है, लेकिन इस पौधे से एलर्जी हो सकती है. यदि इस पौधे को मुंह के पास लाया गया, तब उल्टी, दर्द और जी मचलाने जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं.

डैफोडिल प्लांट भी काफी खूबसूरत होता है, जिसे लगाने की चाहत हर गार्डनर की होती ह, क्योंकि यह खूबसूरत फूल अलग-अलग रंगों में खिलता है. इस फूल को नरगिस नाम से भी जाना जाता है. लेकिन यह फूल खतरनाक तब हो जाता है, जब इसका सेवन जानवर कर लेते हैं. इसलिए आपके घर में जानवर हैं. तब इन पौधों को लगाने से जरूर परहेज करें.

कनेर का पौधा जिसे ओलिएंडर का पौधा भी कहा जाता है. यह पौधे फुटपाथ किनारे या फिर सड़क किनारे अक्सर देखे जाते हैं. लेकिन जितना डर इन पौधों से नहीं उतना इनकी पत्तियों से होता है. जहां कनेर की पत्तियां बच्चों के लिए हानिकारक है. जिससे उल्टी दस्त, कंपकपी जैसे लक्षण पैदा होते हैं.

हाइड्रेंजिया प्लांट जिसमें साइनाइड होता है. जो इंसानों और जानवरों दोनों के लिए खतरनाक होता है क्योंकि इसका असर होने के लिए इसे काफी मात्रा में इंजेस्ट करने की जरूरत होती है. इसीलिए इस प्लांट को लगाने से बचना चाहिए.