धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलोदिया की महिला पिंकी पति सुरेश की संदिग्ध मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। धार के एक निजी अस्पताल KSS हॉस्पिटल को सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है।
.
जानकारी के अनुसार, पिंकी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर किया था।
हालांकि, परिजनों ने उसे इंदौर ले जाने के बजाय धार के KSS हॉस्पिटल में भर्ती कराया। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण सिकल सेल बीमारी बताया गया है। दुर्भाग्यवश, महिला के बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी की जांच में अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद अस्पताल का लाइसेंस सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों को बाहर निकालकर अस्पताल को ताला लगा दिया।