Last Updated:
Nitish Kumar Reddy out: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भारतीय टीम बदलाव के साथ उतरी. सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया शनिवार (25 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे और अंतिम वनडे में आमने-सामने हैं. मेजबान 2-0 से आगे है और यहां एक और जीत उन्हें इतिहास में पहली बार भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका देगी. भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, जिनमें से एक मजबूरी में किया गया है. टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह को बाहर कर कुलदीप यादव को शामिल किया है.

सीरीज के पहले मैच में वनडे डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी तीसरे वनडे के लिए सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. कुलदीप और प्रसिद्ध दोनों इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे हैं.

नितीश कुमार रेड्डी को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी और वह सीरीज के अंतिम मैच में खेलने के लिए फिट नहीं थे. बीसीसीआई उनकी रोजाना निगरानी कर रही है. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में इस युवा ने वनडे डेब्यू किया था. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने उनको डेब्यू कैप दी थी.

नितीश कुमार रेड्डी को पहले दो मैच में सिर्फ 31 बॉल डालने का मौका मिला. पहला मैच बारिश की वजह से 26 ओवर का किया गया था जिसमें उन्होंने 2.1 ओवर गेंदबाजी की थी. 16 रन खर्च दिए थे लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. दूसरे मुकाबले में सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला जिसमें 24 रन दिए और विकेट का खाता नहीं खोल पाए.

सीरीज में पहली बार भारत लक्ष्य का पीछा करेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. कुल पर लक्ष्य रखना और फिर उसे पीछा करना, मुझे लगता है कि हमें वही मिला जो हम चाहते थे. हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन थे (पिछले मैच में) और कुछ मौके हमारे पास आए जिन्हें हम नहीं ले सके. क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है, आपको अपने मौके लेने होते हैं,” भारत के

कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा, “खेल लगभग 40वें ओवर तक काफी बराबरी पर चल रहा था. अंत में, उन्होंने अच्छा खेला. उम्मीद है कि यह मैच हमारे लिए अच्छा होगा. दो बदलाव. कुलदीप और प्रसिद्ध अर्शदीप और रेड्डी की जगह आए हैं.”

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड