रतलाम के बाल चिकित्सालय में खड़ी बाइक में लगी आग: आसपास के लोग दौड़े; हॉस्पिटल से फायर एग्जिट लेकर बुझाई – Ratlam News

रतलाम के बाल चिकित्सालय में खड़ी बाइक में लगी आग:  आसपास के लोग दौड़े; हॉस्पिटल से फायर एग्जिट लेकर बुझाई – Ratlam News


बाल चिकित्सालय में बाइक में लगी आग बुझाते हुए।

रतलाम के बाल चिकित्सालय में खड़ी एक बाइक में शनिवार शाम करीब 6.15 बजे आग लग गई। बाइक के आसपास फोर व्हीलर खड़ी थी। जब आग की लपटे तेज दिखने लगी तो आग का पता चला। आसपास के लोग दौड़े। हॉस्पिटल के अंदर रखे फायर एग्जिट लेकर आए इससे से आग बुझाई।

.

बताया जा रहा है कि बाइक ग्रामीण की थी। जो कि हॉस्पिटल में बच्चे के इलाज के लिए आया था। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। लेकिन उसके पहले ही आसपास के दुकानदारों ने दौड़ कर हॉस्पिटल के अंदर से फायर एग्जिट लेकर आग बुझा दी। आग के बाद जिसकी बाइक थी उसे भी तलाशा किया। लेकिन नहीं मिला।

फायर एग्जिट से आग बुझाई गई।

हो सकता था बड़ा हादसा

बाल चिकित्सालय में बाइक एक कोने में होकर आसपास फोर व्हीलर रखी हुई थी। फोर व्हीलर के कारण पहले आग की लपटे नहीं दिखी। जब तेज हुई तो आग लगने का पता चला। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास रखी फोर व्हीलर में आग लगने सकती थी। आग के कारण बाइक के कई पार्ट्स जल गए।

आग बुझाने के बाद बाइक हॉस्पिटल परिसर में ही खड़ी रही।

आग बुझाने के बाद बाइक हॉस्पिटल परिसर में ही खड़ी रही।



Source link