Last Updated:
Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा जबकि विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने अपने वनडे करियर का 75वां अर्धशतक जड़ा. भारत ने सिडनी में खेले गए अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में खुद को क्लीनस्वीप होने से बचा लिया. भारत ने सिडनी वनडे को 9 विकेट से जीता.
नई दिल्ली. भारत ने अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक जड़ा वहीं विराट कोहली ने वनडे करियर का 75 वां अर्धशतक ठोका. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 9वीं सेंचुरी जड़ी. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना 50वां शतक जड़ा. इस जीत के बावजूद भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हार गया. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में भारत को हराकर सीरीज पहले ही अपने कब्जे में कर लिया था. हालांकि तीसरे और अंतिम वनडे में रोहित और विराट की शानदार पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया.
रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जड़े. भारत ने तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में हराया है. रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में वनडे में यह छठा शतक है जो किसी भी विदेशी बल्लेबाज का इस फॉर्मेट में सर्वाधिक है. विराट कोहली ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रोहित और विराट कोहली ने तीसरे वनडे में खेली मैच विनिंग पारी.
रेनशॉ ने 56 रन बनाए
कप्तान मिचेल मार्श (41) और ट्रेविस हेड (29) के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन तथा रेनशॉ (56) और एलेक्स कैरी (24) के बीच 54 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा लेकिन यह बड़ा स्कोर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था. मार्श और हेड ने विकेट के चारों ओर कुछ अच्छे शॉट खेले. लेकिन हेड ने मोहम्मद सिराज की एक सहज गेंद को सीधे बैकवर्ड प्वाइंट पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में पहुंचा दिया.
भारत की फील्डिंग शानदार रही
भारत की फील्डिंग शानदार रही और उसके खिलाड़ियों ने कुछ दर्शनीय कैच लिए. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट (30) को आउट करने के लिए विराट कोहली ने बैकवर्ड पॉइंट पर जो कैच लिया, उसे सर्वश्रेष्ठ रिफ्लेक्स कैच में गिना जा सकता है. लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस कोशिश को और बेहतर करते हुए कैरी का दौड़कर शानदार कैच लिया. श्रेयस ने प्वाइंट से काफी दूरी तय कर डाइव लगाकर कैच लिया, हालांकि इस प्रयास में उन्हें मामूली चोट भी आई. अक्षर पटेल ने इस बीच में अपना जादू दिखाते हुए मार्श को आउट किया.लेकिन रेनशॉ ने एक छोर पर आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की.
रोहित शर्मा शतक जड़ दिया.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ एक चौका लगाकर 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. वाशिंगटन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. मिचेल ओवेन और मिचेल स्टार्क भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 201 रन हो गया. निचले क्रम में कुछ बल्लेबाज़ों के योगदान ने उन्हें सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें